वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमान जी की हुई प्राण-प्रतिष्ठा।

पुलिस अधीक्षक ने विधि-विधान के साथ किया हवन-पूजन।

बभनी-सोनभद्र(अरुण पांडेय ) बभनी थाना परिसर में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में गुरुवार को हनुमान जी के प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ.यशवीर सिंह मुख्य यजमान थानाध्यक्ष सपत्नी सुरेश चंद्र द्विवेदी ने

प्राण प्रतिष्ठा पूजन का संकल्प लिया। प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया गया। अनुष्ठान के प्रथम दिन मंगलवार को कलश पूजन बेदी पूजन के साथ शुरू हुआ दूसरे दिन अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, सैय्याधिवास के साथ नगर भ्रमण किया गया तीसरे व और अंतिम रीति-रिवाज के तहत विधि – विधान से मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन किया गया इसके साथ हजारों श्रद्धालुओं के साथ में महाप्रसाद का ग्रहण किया गया। इस

दौरान उप जिलाधिकारी सुरेश राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल, सेवा समर्पण संस्थान आश्रम कारीडांड़ के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री आनंद, केंद्र प्रमुख गोपाल, उप निरीक्षक वीर बहादुर चौधरी, वीर बहादुर सिंह, नागेश पटेल, अक्षय यादव, भरत सिंह यादव, अजय कुमार, राम प्रकाश पांडेय, अमरदेव पांडेय, मिथिलेश मिश्रा, जगदीश सिंह, उत्तम गुप्ता, बाबूराम गुप्ता, रविशंकर गुप्ता, दीन दयाल पांडेय, सतीश जायसवाल, आशीष जायसवाल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Translate »