वाहन स्वामियों व चालकों को आसानी से मिलेगी गैस
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिले में सीएनजी वाहन स्वामियों व चालकों के लिए खुसखबरी हैं। सोमवार को सदर ब्लाक के हिंदुआरी तिराहे के समीप वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के किनारे सिथत विनायक सविर्सेज परिसर में भारत सरकार के उपक्रम गेल गैस लिमिटेड एंड इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमीटेडकी ओर से सीएनजी गैस व्यवस्था शुरु कर दी गई। उद्घाटन केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी ने वर्चुअल उद्घाटन किया। मौके पर मौजूद बतौर मुख्य अतिथि
उप जिलाधिकारी राजेश सिंह ने कहा कि जनपद वासियो के लिए यह बड़े ख़ुशी की बात है कि अब उन्हें वाहनों में सीएनजी गैस भरवाने के लिए गैर जनपद नहीं जाना होगा। हिन्दुआरी में वाहन स्वामियों को आसानी से 87 रूपये प्रति किलो के हिसाब से सीएनजी गैस मिलेगी। बताया कि सीएनजी गैस पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों की तुलना में ज्यादा ईको-फ्रेंडली हैं, सीएनजी एक क्लीन फ्यूल है, जो वातावरण में काफी कम प्रदूषकों और ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन करता है। इसके चलते सीएनजी कारें वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करती हैं। किफायती सीएनजी पेट्रोल-डीजल की तुलना में सस्ता ईंधन है. ऐसा इसलिए है क्योंकि सीएनजी का उत्पादन पेट्रोल की तुलना में कम खर्चे पर हो जाता है और सीएनजी पर कम दर से टैक्स लगता है। इस मौके पर प्रोपाइटर मधुलिका अग्रवाल, विनायक अग्रवाल, आपूर्ति निरिक्षक संदीप श्रीवास्तव, गेल कंपनी के मैनेजर रॉबिन गुप्ता, इंडियल ऑयल के उप महाप्रबंधक शुभम सिंह, राजेश दृवेदी आदि मौजूद रहे।