स्मृतिशेष पार्वती देवी की स्मृति में नव निर्मित भवन का हुआ गृह पूजन

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार मीडिया फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवम कई समाचार पत्रों के सलाहकार संपादक पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी जी की स्मृति शेष धर्म पत्नी पार्वती देवी की याद में बालाजी नगर कालोनी भूल्लनपुर वाराणसी में निर्मित भवन का गृह पूजन बहुत ही धूम धाम से वैदिक

मंत्रोचारण के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर जहां उनके सभी रिश्तेदार नातेदार उपस्थित रहे वही स्थानीय गणमान्य अतिथियों के अलावा कई जाने माने पत्रकार और साहित्यकार भी इस धार्मिक पल के साक्षी बने। नव निर्मित भवन आनंद कुटीर का गृह पूजन का कार्य पत्रकार मिथिलेश प्रसाद दिवेदी के छोटे पुत्र श्रृंगेश आनंद दिवेदी ने सपत्नीक संपन्न कराया और पूजनोपरांत कहा कि आज हम दोनो भाई अपनी पूज्यनीय मां स्मृति शेष पार्वती देवी की स्मृति में अपने नव निर्मित भवन को अपनी मां को और इस ऐतिहासिक पल

के साक्षी बने अपने पूज्य पिताजी पंडित मिथिलेश प्रसाद दिवेदी को समर्पित कर रहे हैं। आज अपने प्रातः स्मरणीय पूज्य माता पिता और बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद के चलते ही हम लोग बाबा विश्वनाथ की नगरी में भवन निर्माण और गृह पूजन का कार्य कर संपन्न कर पाए हैं। पत्रकार मिथिलेश दिवेदी के बड़े पुत्र दुर्गेश आनंद दिवेदी ने इस अवसर पर कहा कि मेरे आमंत्रण पर आए सभी अतिथियों का मैं दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं कि आप सभी ने आकर हम लोगो को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। वही पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि मेरे खराब स्वास्थ के बाद भी मेरे बड़े पुत्र दुर्गेश आनंद दिवेदी एवम छोटे पुत्र श्रृंगेश आनंद दिवेदी ने बाबा भोले नाथ की नगरी में मेरी

धर्म पत्नी एवम अपनी मां की स्मृति को जीवंतता प्रदान करने के लिए जो भवन निर्माण और भवन पूजन का कार्य वैदिक रीति रिवाज से संपन्न कराया है इस हेतु मैं भगवान के प्रति बहुत बहुत कृतज्ञता प्रकट करते हुए दोनो पुत्रो को बहुत बहुत आशीर्वाद देता हूं। भवन पूजन के अवसर पर आए हुए अतिथियों ने दोनो पुत्रो के माता पिता के प्रति इस अगाध स्नेह और भावना की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य रूप से संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवम सोन साहित्य संगम के संयोजक पत्रकार पंडित राकेश शरण मिश्र, सोनभद्र के वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित उमापति पांडेय, देश को जानी मानी कवियत्री डा रचना तिवारी, डा सुरेश चंद्र चौबे पूर्व प्रोफेसर काशी विद्यापीठ वाराणसी, अधिवक्ता अशोक कुमार पांडेय देवरिया,कैलाश चंद्र मिश्र मिर्जापुर,सोनभद्र के शिक्षक पंडित दिनेश तिवारी, प्रमोद दुबे, सहित सैकड़ों गणमान्य अथिति मौजूद रहे।

Translate »