प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

आज दिनांक 23.02.2024 को प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, करखियांव स्थित जनसभा के साथ किया गया, जिनका विवरण निम्नवत है –

-लोकार्पण-

सिगरा स्टेडियम पुनर्विकास एवं आधुनिकीकरण कार्य, फेज-1

वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत सिगरा स्टेडियम पुनर्विकास एवं आधुनिकीकरण कार्य ₹93.02 करोड़ की लागत से कराया गया है, जिसका शिलान्यास मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक को किया गया था। परियोजना अंतर्गत 1,50,000 वर्गफीट क्षेत्रफल में मल्टीलेवल-मल्टीस्पोर्ट्स इंडोर काम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया है, जिसमें बैडमिंटन, स्क्वैश, पूल बिलियर्ड्स, बास्केट बॉल कोर्ट, टेबल टेनिस, जिमनास्टिक, जूडो, कराटे, मार्शल आर्ट्स, रेसलिंग, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग आदि खेलों के अभ्यास तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त इस मल्टीलेवल-मल्टीस्पोर्ट्स इंडोर काम्प्लेक्स में एक ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल तथा एक वार्म-अप पूल साथ ही दर्शकों हेतु 2000 क्षमता की दर्शक दीर्घा का भी निर्माण कराया गया है। इस परियोजना के सतता एवं सुनियोजित संचालन में रख रखाव सुनिश्चित किए जाने हेतु जिम, कैफे, लाउंज आदि का भी निर्माण कराया गया है तथा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु बैंक्वेट हॉल, स्पोर्ट्स लाइब्रेरी आदि की भी सुविधा होगी। पूरे मल्टीलेवल मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर कॉम्प्लेक्स का निर्माण पूर्णतः स्टील स्ट्रक्चर के साथ डेक स्लैब सिस्टम, मॉड्यूलर इन्सूलेटेड वॉल फ्रेम आदि जैसे अत्याधुनिक तकनीकी के माध्यम से किया गया है। परिसर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की भी स्थापना की गई है तथा पर्यावरण एवं जल संरक्षण के आशय से टॉयलेट फ्लशिंग एवं वाटर इरीगेशन सिस्टम में ट्रीटेड वॉटर का प्रयोग किया जाना संभव होगा। नवनिर्मित मल्टीलेवल मल्टी इंडोर काम्पलैक्स को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित किया गया तथा समस्त मापदंडों का पालन करते हुए इसे गृहा रेटिंग भी प्राप्त है। परिसर को दिव्यांगजनों के पूर्णता अनुकूल बनाया गया है तथा लिफ्ट एवं रैम्प के प्रावधान रखे गए जिससे भविष्य में यहाँ पैरा स्पोर्ट्स के यह अभ्यास एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन भी संभव होगा।

परियोजना का समस्त निर्माण कार्य मेसर्स एम0एच0पी0एल0 इंडिया प्रा0 लि0 द्वारा कराया गया है।

06 गंगा घाटों पर फ्लोटिंग चेंजिंग रूम जेट्टी का निर्माण कार्य

वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत ₹5.6 करोड़ की लागत से 06 गंगा घाटों पर क्रमशः अस्सी घाट, शिवाला घाट, केदार घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, पंचगंगा घाट एवं राजघाट पर फ्लोटिंग चेंजिंग रूम जेट्टी का निर्माण कार्य का निर्माण कराया गया है। प्रत्येक जेट्टी पर 20 चेंजिंग रूम होंगे तथा प्रत्येक चेंजिंग रूम में स्टील बेन्च, हैंगर आदि के भी प्रावधान किये गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों को सुविधा हो सकेगी।

इन फ्लोटिंग चेंजिंग रूम जेट्टी घाट से समीप स्थापित किया गया है जिससे सभी प्रकार के नावों के यात्री यहाँ उतर कर घाटों पर जा सकेंगे।

परियोजना का समस्त निर्माण कार्य मेसर्स दास एण्ड कुमार्स द्वारा कराया गया है।

-शिलान्यास/कार्य प्रारंभ –

3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन सिटी बनाए जाने का कार्य


रिपोर्ट सुरभि चतुर्वेदी वाराणसी

वाराणसी में अनुपम प्रयोग के रूप में 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन सिटी बनाए जाने का कार्य ₹6.7 करोड़ की लागत से प्रारंभ किया गया है।

वाराणसी स्मार्ट सिटी अन्तर्गत शहर के 160 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन बनाए जाने का कार्य “लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग (लिडार)” तकनीकी के माध्यम से किया जाएगा तथा वाराणसी का डिजिटल ट्विन मैप तैयार किया जाएगा।

यह पूरा डाटाबेस काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इंटिग्रेट किया जाएगा तथा इसके माध्यम से जलकल,नगर निगम, विकास प्राधिकरण, जल निगम आदि संस्थाओं की कार्य प्रणाली सुदृढ़ होगी तथा ठोस अपशिष्ठ, ट्रैफिक, जलवितरण तथा सीवरेज प्रणाली का प्रबंधन सुनियोजित किए जाने में सहयोग मिलेगा।

इस 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन मैप में 50 से अधिक लेयर-वार मैप संकलित किया जाएगा जिसमें शहर के समस्त ड्रेनेज एवं वाटर पाइपलाइन, स्ट्रीट लाईट, शौचालय एवं पेयजल, वार्ड-सीमा आदि का विवरण होगा।

वाराणसी शहर के 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन बनाए जाने के कार्य हेतु शहर के समस्त 160 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का थ्री-डाइमेन्शनल सर्वे का कार्य एयरक्राफ्ट, चार-पहिया वाहन तथा शहर की सकरी गलियों में हाँ बैकपैक वॉकर्स के माध्यम से किया जाएगा तथा प्रोग्रामिंग का समस्त कार्य आगामी 09 माह में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।

इस 3-डी डिजिटल ट्विन बनने से वाराणसी में इंटरएक्टिव विजुअलाइजेशन, रीयल-टाइम अपडेट, प्रिसिजन मैपिंग, हीट-मैप तथा थर्मोग्राफिक रियल टाइम डेटा के माध्यम से बाढ़, भीड़ नियंत्रण आदि की परिस्थितयों में भी प्रबंधन में सुविधा विस्तार कर सकेगा ।

वाराणसी, अपने समस्त वार्डों के 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन बनाने वाला देश का पहला शहर होगा, पूर्व में यह कार्य पायलट स्टडी के रूप में जयपुर में की गई है ।

उक्त परियोजना के सर्वे, डिजाइन तथा डेवलपमेंट का समस्त कार्य मेसर्स जेनेसिस इंटरनेशनल प्रा0 लि0 किया जाना है।

Translate »