राहुल जायसवाल
दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के निमियाडीह गांव में गर्म पानी से जलकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार समसुल निशा पत्नी मंजर आलम निवासी निमियाडीह आज सोमवार की दोपहर गर्म पानी करके नहाने जा रही थी कि अचानक पैर फिसल गया और गर्म पानी महिला के ऊपर गिर गया। जिससे गर्म पानी से जलकर महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था मे आनन-फानन में परिजनों ने इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी में लाया। जहाँ इलाज चल रहा है। चिकित्सक के अनुसार महिला 18 प्रतिशत जल गई है। वही अस्पताल में समसुल निशा के परिजनों ने बताया कि पानी चढ़वाने के लिए उन्हें आईवी सेट बाहर से खरीद कर लाना पड़ा इसके साथ ही उन्होंने दवा इलाज करने में भी लापरवाही का आरोप लगाया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal