गांव में मजदूरों से भरी आटो पलटने से 9 मजदूर हुए घायल, सीएचसी में भर्ती, दो रेफर

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। कोतवाली क्षेत्र के बिसरेखी गांव में शुक्रवार को शाम आटो पलटने से 9 मजदूर घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शाम करमा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव से धान की कटाई कर सोलह मजदूर एक ही आटो द्वारा घर वापस जा रहे थे, कि बिसरेखी गांव में

शिवद्वार रोड पर शुक्रवार को शाम करीब पांच बजे गाड़ी से पास लेते हुए आटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे आटो में बैठे बर्दिया गांव निवासी 50 वर्षीय चंद्रावती पत्नी राजकुमार, डीबर गांव निवासी 17 वर्षीय रामललित पुत्र सोमारु, देवगढ़ गांव निवासी 14 वर्षीय रामपूजन पुत्र राजाराम, 27 वर्षीय राकेश पुत्र बावन, 20 वर्षीय सीमा पत्नी राकेश, 18 वर्षीय खुशबू पुत्री हरिश्चन्द्र, 47 वर्षीय सुभागी पत्नी शोभा, 55

वर्षीय फुलवा पत्नी मुन्ना कोल एवं 50 वर्षीय विमला देवी पत्नी हरिश्चन्द्र घायल हो गए। आटो में कुल 16 मजदूर बैठे थे। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से ईएमटी बिरेंद्र कुमार के सहयोग से सभी घायलों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है। गंभीर रुप से घायल रामपूजन और चंद्रावती को प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Translate »