घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। तहसील घोरावल कार्यालय में नाजिर नियुक्त महेंद्रनाथ मालवीय ड्यूटी पर जाते समय रास्ते में पशु को बचाने के चक्कर में सड़क के किनारे खड़ी डीसीएम से जा टकराये। टक्कर इतना जोरदार था कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों के द्वारा आनन -फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल नाजीर महेंद्र नाथ मालवीय को ले जाया गया जहां पर
इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह तहसील घोरावल जाते समय तहसीलदार कार्यालय में नाजिर पद पर तैनात महेंद्र नाथ मालवीय अपने आल्टो कार यू पी 64 U 1165 से तहसील कार्यालय जा रहे थे। जहां रास्ते में केवली के पास पशु को बचाने के चक्कर में सड़क के किनारे खड़ी डीसीएम से जा टकराये। इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घोरावल थाना प्रभारी कमलेश पाल ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया गया वहीं उप जिला अधिकारी अजय सिंह सहित पूरा तहसील शोकाकुल रहा। इसमें नायब तहसीलदार विदित त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक मटरु लाल, लेखपाल संघ के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह एवं मंत्री अमित शुक्ला, मनीष सिंह, अशोक शर्मा इत्यादि शामिल रहे।