मिथिलेश द्विवेदी/सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र। जनपद के ऐतिहासिक गाँव पसही कला निवासी डॉक्टर मारकंडेय राम पाठक ने बताया है की आज हमारे स्वनामधन्य पुर्वज व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूज्य पंडित रामनाथ पाठक(पूर्व विधायक), पंडित हरिहर पाठक(सन्यासी बाबा) तथा पंडित रघुवीर पाठक{सम्पन्न जमींदार) ने

देश को स्वतंत्र कराने में अपने तन-मन-धन को समर्पित कर देश की अविस्मरणीय सेवा की, जिनके वंशज हम सभी उनके आशीर्वाद से सुख-समृद्धिमय व सामाजिक मान-सम्मान से सम्पृक्त जीवन यापन करते हुए मनसा- वाचा-कर्मणा परहित में

निरत हैं। आज पूज्य सन्यासी बाबा हरि नारायण आश्रम के बगीचे में आंवला वृक्ष का पूजन कर उसके नीचे प्रसाद ग्रहण करने का सुखद संयोग प्राप्त कर परिवार जनों के साथ अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि इस मौके धात्री वृक्ष का शविधि पूजन व सात्विक प्रसाद ग्रहण कर अक्षय पुण्य की प्राप्ति हेतु तीनों स्वतंत्रता सेनानी परिवार से डाक्टर मार्कण्डेय, राम पाठक, विनोद पाठक, सुशील पाठक, सत्येन्द्र पाठक, यादवेन्द्र पाठक,दीपू पाठक, कौशलेश पाठक. समेत आत्मीय सम्बन्धी जनों के साथ साथ जनपद सोनभद्र के अपर जिलाधिकारीद्वय सहदेव मिश्र व आशुतोष दूबे सपरिवार सम्मिलित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal