संजय सिंह दिनेश गुप्ता
चुर्क (सोनभद्र)। मंगलवार को जय ज्योति इण्टर मिडिएट कालेज चुर्क में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, स्वीप योजना के ट्रेनर अमर सिंह द्वारा बच्चों को जागरूक मतदाता बनने एवं मतदान में भाग लेने की शपथ दिलाई गई। नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए छात्राओं
को जागरूक किया गया। शिविर में विद्यालय की प्रधानाचार्या अमिता पाण्डेय ने इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि 18 साल या उससे अधिक उम्र वाले छात्राओं को
अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म भरना चाहिए। यह अभियान पूरे जिले में चल रहा है। जिसका लाभ सभी योग्य युवाओं को उठाना चाहिए। इसके लिए मतदान केंद्रों पर कैंप लगाने के लिए तिथि भी तय की गई है। जहां बीएलओ मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बीएलओ से संपर्क कर आवश्यक कागजात जमा कर अपना नाम जुड़वाया जा सकता है। शिविर में विद्यालय की बीएलओ तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।