नहाय खाय के साथ आस्था का महापर्व छठ पूजा की हुई शुरुआत
शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। शाहगंज बाजार व ग्रामीण क्षेत्रों में छठ घाटों पर छठ महापर्व शनिवार से ही नहाय-खाय के साथ शुरु हो गया है। आज व्रत के पहले दिन दिन भर व्रती महिलाओं ने व्रत रखा व क्षेत्र में विभिन्न तालाब के किनारे सांयकाल पूजन स्थल पर जाकर अपने-अपने वेदी पर दीपक जलाया। क्षेत्र में अम्ऊड तालाब, ढुटेर व विभिन्न गांवों में

तालाब पर साफ-सफाई के साथ प्रकाश व्यवस्था व टेंट की व्यवस्था किया जा रहा। मान्यता के अनुसार तीन दिन तक चलने वाले इस कठिन व्रत का शुभारंभ आज हो गया। शनिवार को सांयकाल गुड से बने खीर का भोग व पुडी खरना करने के पश्चात शनिवार रात्रि से ही बिना अन्न जल ग्रहण किए रविवार को सायंकाल छठ घाटों पर डूबते हुए सूरज को व्रती महिलाऐ पानी में खडी होकर प्रथम अर्ध अस्त होते भगवान भास्कर को देंगी और रात भर छठ घाटों पर भक्तजनों के आस्था की भीड़ दिखाई देगी। सोमवार को व्रती महिलाएं सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर इस कठिन व्रत को पूरा करेंगी व प्रसाद के साथ जल ग्रहण करेंगी। छठ पूजा के अवसर पर व्रती महिलाओं के परिजन, समाजसेवी, ग्रामीण भी जगह-जगह विभिन्न प्रकार की व्यवस्था में सहभागिता निभा रहे है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal