ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुटबेढवा ग्राम पंचायत निवासी मृतक अंगद पासवान उम्र 26 वर्ष लगभग पुत्र सुरेशपासवान का शव आज सुबह झारखंड व उत्तर प्रदेश को विभक्त करने वाली सतत वाहिनी नदी के तट पर मिली। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में कर पंचनामा करने के पश्चात अंत परीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड व उत्तर प्रदेश को बांटने वाली सतत वाहिनी नदी के तट पर स्थित बुटबेढवा ग्राम पंचायत निवासी सुरेश पासवान ने बताया कि मेरा पुत्र ड्राइवरी करके अपने परिवार व बच्चों का जीवकोपार्जन किया करता था। बीते मंगलवार की शाम लगभग 4:00 बजे मेरा पुत्र अंगद पासवान घर से अपने दोस्त प्रमोद पासवान पुत्र मोती शंकर पासवान के साथ घूमने निकाला था परंतु देर शाम तक वापस नहीं आने के बाद हम ने उसकी खोजबीन शुरू की,काफी जगह पर खोजने के पश्चात उसका साथी प्रमोद पासवान के साथ पुनः खोजने के दौरान रात्रि में लगभग 1:00 बजे मेरा पुत्र सतत वाहिनी

नदी के किनारे मृत अवस्था में मिला जिसकी सूचना ग्राम प्रधान समेत स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे विढमगंज थाना इंस्पेक्ट श्याम बिहारी ने शव को अपने अपने कब्जे में कर लिया परंतु मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा सीमा विवाद को लेकर लगभग 1 घंटे पंचायत चली। अंततः मोबाइल के गूगल से लोकेशन के बाद विवाद समाप्त होने
के पश्चात शव का पंचनामा करने के बाद अंत्यपरीक्षण हेतु दुध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। मौके पर धरतीडोलवा ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान, बुटबेढवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता, रामनरेश पासवान, अमरेश भारती, राजेंद्र कुमार दया पासवान ,महेंद्र पासवान,सुरेंद्र कुमार जितेंद्र प्रसाद राम प्रसाद सियाराम प्रसाद उमेश कुमार आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal