अंकुर बच्चन बने सचिव जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है
राहुल जायसवाल
दुद्धी (सोनभद्र)। 37वें अन्तर्राज्जयीय क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर एक बैठक टीसीडी ग्राउंड पर वरिष्ठ खिलाड़ी सुनील जायसवाल की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमे जबीं खान को अध्यक्ष बनाने की संयुक्त रूप से प्रस्ताव रखा गया, बैठक में उपस्थित सभी खिलाड़ियों द्वारा सहमति जताते हुए जबीं खान उर्फ बाबू डॉन को टीसीडी का नया अध्यक्ष चुना गया और
कमेटी के नए सचिव के रूप में अंकुर बच्चन का मनोनयन किया गया। 37वें अंतरराज्जीय टूर्नामेंट के लिए विजेता को नगद पचास हजार रुपये व उपविजेता को पच्चीस हजार रुपये नगद धनराशि दिए जाने की घोषणा की। अध्यक्ष जबीं खान ने सभी का आभार प्रकट किया और कहा कि इस बार भी पूरी टीम की सहयोग से बेहतर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। बैठक के उपरांत वरिष्ठ खिलाड़ियों सहित दुद्धी टीम के सदस्यों ने माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर नये अध्यक्ष व सचिव का स्वागत किया। बैठक में वरिष्ठ खिलाड़ी सलीम खान, महबूब खान, गांधी खान, पूर्व क्रिकेट टूर्नामेंट अध्यक्ष सुमित सोनी, गौरव सोनी ,रजत राज,इरफान , रितेश, गौरव सोनी, संतोष, नागेंद्र राज, धर्मेंद्र मिश्रा, सृजन,धीरज, रेहान खान, गौस मोहम्मद खान, रितेश जायसवाल, रजनीश कुमार (टीम मैनजर), सनी, धीरज,सागर, आकाश अनुराग, अयाज, निशु, अमन, ऋतिक आर्यन सहित अन्य खिलाड़ी
मौजूद रहे। टीसीडी के नए अध्यक्ष बने जबी ख़ान उर्फ बाबू डॉन हैं, उन्होंने पूर्व अध्यक्ष सुमित सोनी की जगह ली है. अब जबी खान ने सुमित सोनी पर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, जबी खान ने कहा कि सुमित सोनी टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी के बहुत बड़े नाम हैं. वह ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने दुद्धी में क्रिकेट टूर्नामेंट बहुत बढ़िया तरीका से करा कर बहुत दूर तक नाम किया है इसलिए यहाँ बहुत दूर दूर से टीम आती हैं। टीसीडी के नए अध्यक्ष जबी खाँ ने आगे कहा कि आज की युवा पीढ़ी के लिए सुमित सोनी बड़े ऑइकन हैं और मैं भी 37वें अंतर्राज्यीय टूर्नामेंट टीसीडी दुद्धी को बहुत बढ़िया तरीका से संपन्न करने का कोशिश करूँगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों जबी खाँ टीसीडी के नए अध्यक्ष बने हैं. वह टीसीडी के 37वें अध्यक्ष हैं। जबी खाँ ने पूर्व दुद्धी अध्यक्ष सुमित सोनी को रिप्लेस किया है जो कि काफी चर्चा की विषय है। पूर्व अध्यक्ष सुमित सोनी से बात हुआ लेकिन अभी इस विषय पे कुछ भी बात करने से मना किया है।