घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। स्थानीय विकासखंड घोरावल के 65 विद्यालयों पर भाषा और गणित में छात्रों की दक्षता नापने हेतु स्टेट एचीवमेंट सर्वे एससीईआरटी द्वारा आयोजित हुयी। कुल 61 विद्यालयों जिसमे 21 परिषदीय विद्यालयों व शेष माध्यमिक और कान्वेट विद्यालयों में परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु डायट स्तर से फील्ड इनवेस्टीगेटर और ब्लॉक लेवल कोआर्डिनेटर नियुक्त किये गये थे। बता दें कि यह सर्वे कक्षा तीन, छह और नौ के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ, जिसमें उनसे भाषा और गणित के प्रश्न और उनके सामाजिक जीवन से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे गये। परीक्षा रैन्डमली आधार पर चुनिंदा विद्यालय व उन विद्यालय के रैन्डम सेक्शन और सेक्शन से रैंडम तीस छात्रों को लेकर की गयी। बीएलसी दीनबन्धु त्रिपाठी ने बताया कि सर्वे का उद्देश्य प्राप्त परिणाम से योजनाओं के निर्माण आदि में किया जाता है। परीक्षा की शुचिता हेतु डायट की टीम, खंड शिक्षा अधिकारी व नामित बीएलसी चक्रमण करते देखे गये। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद बीआरसी पर सभी विद्यालयों के बुकलेट और आन्सर शीट एकत्रित कर देर शाम डायट भेज दिया गया। स्कूलों की स्थिति जानने हेतु प्रिंसिपल से भी नामित प्रश्नों के उत्तर व उस कक्षा में भाषा और गणित पढाने वाले शिक्षकों से भी प्रश्नावली पर उत्तर लिए गये। सरकार शिक्षा के प्रति बहुत संवेदनशील है और हर एक बच्चे को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो, इसके लिये तमाम कवायदें जारी हैं।