सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। रात्रि के लगभग 11:32 पर लोग जब अपने बिस्तर पर लेटे हुए थे, कुछ लोग जाग भी रहे थे, और कुछ गहरी नींद में सोए हुए थे। इसी बीच में लोगों को यह लगा कि कहीं से कुछ जमीनी हलचल हो रही है। कुछ लोगों ने हिलने डुलने और कुछ झनझनाहट जैसा महसूस किया और

घरों के बाहर निकल आऐ। परंतु जब टीवी पर यह समाचार आया तो लोगों ने महसूस किया कि यह कोई मामूली झटका नहीं था। बल्कि भूकंप का झटका था। जो कुछ भी हो यह झटका सिर्फ 50 से 55 सेकंड का ही था। भूकंप से लोगों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ फोन करके एक दूसरे को इस बात की सूचना भी दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal