रावण दहन देखने पहुंचे बड़ी संख्या में लोग, बुराई पर अच्छाई की जीत
ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय सतत वाहनी नदी किनारे छठ घाट के मैदान में आयोजित विजय मेला में असत्य पर सत्य के विजय के रूप में रावण के पुतले का दहन किया गया । मेले में हजारों लोगों ने रावण के पुतला दहन कार्यक्रम में भाग लिया। कई गांवो के मूर्ती विसर्जन हेतु मां एनएच रोड पर मिले मुख्य
बाजार मे घूमते हुए हलवाई चौक जायसवाल मोहल्ला साहू चौक होते हुए भारतीय इण्टर कालेज के क्रीड़ा स्थल पर पहुंचा हजारों हजार की संख्या में क्षेत्र के लोग एकत्रित हुए जैसे ही पुतला में आग लगी वैसे ही जय श्रीराम के जयकारों से पुरा क्षेत्र में नारे लगने लगे। रावण के पुतले को देखकर हर्ष प्रकट किया गया। रावण के पुतला को राम, लक्ष्मण भूमिका में बने बालक ने दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ घाट मैदान में आयोजित की गयी थी। शाम छह बजे से आतिशबाजी का दौर आरम्भ हो गया था। आतिशबाजी न सिर्फ मैदान परिसर में नहीं, बल्कि आस पास गांव के अन्य भाग में भी गूंज रहे थे आतिशबाजी से पुरा मैदान
रोशन हो रहा था। मां दुर्गा की प्रतिमा आते ही रावण दहन संचालन समिति द्वारा पुतला दहन किया गया। हालांकि प्रतिमाओं के देर से पहुंचने के कारण निर्धारित समय से कुछ देर में पुतला दहन किया गया। आतिशबाजी इतना ज्यादा हुआ जिससे दर्शक हल्ला कर झुमने लगे वहीं पर मौजूद प्रशासन के लोगों को देखकर दर्शक शांत हुए, वही राम और रावन की आवाज में बोलने वाले एडवोकेट आशीष कुमार जायसवाल उर्फ बिट्टू,व वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने लोगो को काफी आकर्षित कर रहे थे लग रहा था राम और रावण आपस में वार्तालाप कर
रहे हैं। रावण दहन समिति के अध्यक्ष अमित केशरी ने कहा कि वर्षों से दशहरा पर रावण दहन की परंपरा चली आ रही है।उसे हम सभी कमेटी के लोग मिलकर जनता के सहयोग से आयोजित करते हैं और सफलता पुर्वक सम्पन्न भी कराते हैं। रावण दहन के पश्चात सभी मूर्तियों का विसर्जन सतत वाहिनी नदी में किया गया। कुछ मूर्तियों को अपने अपने गांव में विसर्जन के लिए ले जाया गया। इस मौके पर मां काली मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष प्रवेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी संरक्षक अशोक कुमार जयसवाल, पप्पू गुप्ता, आनंद जायसवाल, कमेटी के सदस्य अमित कुमार केसरी, विकास उर्फ टिंकू जायसवाल, विकास गुप्ता, जीधन लाल, अजय गुप्ता, विजय कुमार, प्रधान पति संजय कुमार गुप्ता, ओम रावत, नंदकिशोर गुप्ता उर्फ बबलू, प्रभात कुमार गुप्ता , सुमन गुप्ता, ओपी यादव, राकेश एडवोकेट, प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता, पूर्व प्रधान अरविंद जायसवाल,संतोष शिवम, अविनाश अग्रवाल, अजय गुप्ता, पवन कुमार, राजेश कुमार रावत, ओम प्रकाश यादव, हर्षित प्रकाश, अमरेश केसरी , अमीत कुमार, लवकुश चंद्रवंशी सहित समिति के सभी पदाधिकारी सदस्य गण के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।