ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज क्षेत्र के धरतीडोलवा के शिव मंदिर स्थित शिव समर्पण समिति व ग्रामीणों के सहयोग से

शारदीय नवरात्र के नवमी को कन्याओं का पूजन किया गया। इससे पहले कन्याओं के सिर पर चुनरी ओढ़ा कर उनका तिलक किया गया। इसके बाद कन्याओं को भोजन कराया

गया और यथाशक्ति दान दक्षिणा भेंट किया गया। इसके बाद आयोजित भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर समिति के राज कमल, संजय भारती डीजे, पंकज सुनील, मंजेश, नंदकिशोर पासवान, सुरेंद्र पासवान (ग्राम प्रधान) पप्पू पासवान, दिपक गुप्ता, गिरवर पासवान, विकास, मिथलेश ,स्तवन,सोनू, गोपीचंद पासवान, देव कुमार, गौतम कुमार, सुकेश, रितिक सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal