संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र। चुर्क नगर के रामलीला मैदान में रामलीला मंच पर श्रीराम और सीता स्वयंवर की लीला में गरीब कन्या की शादी कर समाज के लिए सोनभद्र जिले में चुर्क नगर पंचायत के रामलीला मैदान में अनोखा संदेश दिया है। विगत कई वर्षों से रामलीला में एक जोड़ी का विवाह होता है इस अनोखे
प्रयास की सभी सराहना करते नहीं थक रहे हैं। भारतीय परंपरा के अनुसार विधि- विधान से विवाह समारोह संपन्न किया गया इसके साक्षी मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष व पूर्व विधायक रूबी प्रसाद व नगर पंचायत चुर्क घुर्मा की अध्यक्ष मीरा यादव, पूर्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह, गोविंद यादव और भक्तगण बने तो सभी के
खुशियों का कोई ओर छोर नहीं था जिले में भारतीय परंपराओं के साथ सामाजिक उत्तर दायित्वों का निर्वहन कैसे होता है,यह शुक्रवार की रात चुर्क नगर पंचायत क्षेत्र में आयोजित रामलीला के दौरान दिखाई पड़ा। चुर्क नगर पंचायत के रामलीला मैदान में श्रीराम-सीता स्वयंवर के पावन अवसर पर आदिवासी गरीब कन्या का विवाह पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया बारात मारकुंडी के बेलछ गांव से गाजे-बाजे के साथ रामलीला मैदान चुर्क में आई। इसके बाद
चुर्क शिव मंदिर से बरात उठी, दुल्हा वाहन पर और बराती बैंडबाजा पर नाचते गाते मंडप तक पहुंचे। जहां रामलीला कमेटी की ओर से बेलछ निवासी शेखर व घोरावल के चौखटवा निवासी रेखा का विवाह सम्पन्न कराया गया सभी अतिथियों ने आशीर्वाद दिया। इसके बाद रामलीला कमेटी ने बरातियों को भोज दिया, साथ ही रस्म के तहत कन्या को उपहार के रूप में कुछ समान व नगद भेंट करने के बाद विदाई की गई। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह, महामंत्री ओमप्रकाश यादव, संगीता सिंह समाजसेवी, अवधनाथ दुबे, संजय जायसवाल गोबिंद यादव, संजय सिंह, बाबुवा यादव, संतोष सिंह,डा.एच पी सिंह, सुरज चन्द्रवंशी सभासद वार्ड नंबर 1, निर्मल सभासद,अंशु खत्री सभासद,गोपाल केशरी, राजकुमार सिंह, संजय जयसवाल, जयराम वर्मा, दीपचंद महतो तथा चुर्क नगर पंचायत एवं आस-पास का अपार जनसमूह मौजूद रहा। सुरक्षा के दृष्टिगत चुर्क चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे।