
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा गांव टोला चेतवा न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह भर पूर्व ताला तोड़ कर हुई लाखों की चोरी में पुलिस ने बिभिन्न स्थानों से तीन आरोपियों को कुछ टूटे फूटे सामानों के साथ गिरफ्तार पर मंगलवार को चालान कर दिया। एसएसआई विनोद कुमार यादव के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र में बीते दिनों चोरी की घटना को अंजाम देने वाले विनय उर्फ पिंटू पनिका पुत्र स्वर्गीय बृजलाल निवासी बरबसपुर थाना पौड़ी जिला बैकुंठपुर छ.ग. हाल पता रजमिलान थाना बीजपुर, सन्धारी सिंह पुत्र हरिपति सिंह निवासी सिरसोती,सुनील विश्वकर्मा पुत्र गिरिजाशंकर विश्वकर्मा निवासी ग्राम बरडॉड जरहा थाना बीजपुर को मुखबिर की सूचना पर अलग अलग जगह से गिरफ्तार कर तीनो के निशानदेही पर सोलरप्लेट, बैटरी,कुछ स्विच बोर्ड,बीपी सुगर मशीन, आई सोलेटर,बिजली के स्विच, कुछ सीलिंग फैन इत्यादि सहित चोरी करने के कुछ उपकरण जैसे सुम्मी हेक्सा ब्लेड के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित धारा में चालान कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal