ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। विंढमगंज-कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा पंचायत टोला मधुरी गांव में करीब 20 दिन पहले जले बिजली के ट्रांसफार्मर अब तक बदले नहीं जा सके हैं इससे लोग परेशान हैं। गांव के लोगों ने दूसरा ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है। कचनरवा फीडर से जुड़े इस गांव में 25 केवीए के ट्रांसफार्मर लगा हैं। यह ट्रांसफार्मर करीब 20 दिन पहले जल
गया। जिससे लोगों के घर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बार-बार शिकायत के बाद भी दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लगा। हम सभी गांव वाले कि मांग है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर ठीक कराया जाए ताकि विद्युत से चलने वाले उपकरण बंद न पड़े। वहीं प्रमोद कुमार ने बताया की रात में बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है । जंगली इलाका होने से अंधेरे में जहरीले जीव जन्तु का डर लगा रहता है। सेल फोन से जेई रामलाल से वार्ता हुई तो उन्होंने कहा मेरी संज्ञान में है जैसे ही वर्कशॉप से ट्रांसफार्मर प्राप्त होगा लगाया जाएगा। इस मौके पर प्रमोद भारती, कमलेश भारती,सुरेश भारती, अमेरिका,जुगेशवर राम, रामनाथन, अखिलेश कुमार, संजीवन कुमार, उर्मिला देवी, गुल्ला देवी,बिंदा देवी, सुजीत कुमार,विशाल, ओमप्रकाश, उमेश, शिवपुजन, अरूण कुमार, मानदीप , संगीता देवी आदि मौजूद रहे।