अविश्वास के लिए दिए गये सपथ पत्र को कुछ बीडीसी सदस्यों ने बताया फर्जी
फर्जी हस्ताक्षर युक्त सपथ पत्र देने वालों पर हो सकती है कानूनी कार्यवाही
जिलाधिकारी ने डी पी आर ओ को निष्पक्ष जाँच कर आख्या उपलब्ध कराने का दिए निर्देश
ईमलीपुर-सोनभद्र (रोहित त्रिपाठी)। कर्मा विकास खंड के ब्लाक प्रमुख के खिलाफ प्रेषित अविश्वास प्रस्ताव के सपथ पत्र पर 06 अक्टूबर की तिथि मुकर्रार होते ही हड़कंप मच गया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा प्रेषित शपथ पत्र पर कार्यवाही कराने का दावा पेश करने वालों का दाव उल्टा होता नजर आ रहा है।इसी क्रम मे शुक्रवार ब्लाक प्रमुख सीमा देवी के नेतृत्व

मे एक दर्जन से अधिक क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर कर्मा ब्लाक प्रमुख के खिलाफ दिए गये सपथ पत्र मे अपना हस्ताक्षर नही होने का दावा किया गया, प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कहना है कि हम लोगो के द्वारा प्रमुख के खिलाफ कोई शपथ पत्र नही दिया है। अविश्वास के लिए दिया गया शपथ पत्र पूर्णतः फर्जी,कुट रचित है।ऐसे मे फर्जी शपथ पत्र देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। ब्लाक प्रमुख सीमा देवी का कहना है कि जब अविश्वास के लिए दिया गया सपथ पत्र ही फर्जी है तो अविश्वास के लिए जारी पत्र भी निरस्त होना चाहिए।जिलाधिकारी ने उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आश्वास्त किया कि इसकी निष्पक्ष जाँच कराई जाएगी,एवं नियम संगत कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुआ कहा कि नियमानुसार जाँच कर आख्या उपलब्ध कराई जाय।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal