हिंदुस्तान जनता न्यूज़ ने हिंदी दिवस पर हिंदी को बढ़ावा देने के लिए किया सराहनीय कार्य
विशेष संवाददाता द्वारा
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। हिन्दुस्तान जनता न्यूज़ ने हिंदी भाषा के उन्नयन में योगदान देने वाले कलमकारों को ‘हिन्दी रत्न सम्मान’ से सम्मानित कर हिंदी को विश्व स्तर पर विकसित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है। बताते चलें कि हिन्दी दिवस पर हिन्दुस्तान जनता न्यूज के प्रधान संपादक गौतम विश्वकर्मा द्वारा हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और हिंदी को विश्व स्तर पर प्रतिस्थापित कराने में अपनी उत्कृष्ट भूमिका अदा करने वाले पत्रकारों को हिन्दी रत्न सम्मान- 2023 का सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री विश्वकर्मा ने कहा कि हिन्दी राष्ट्रीय भाषा ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर बोली जाने वाली भाषा बनें ऐसी उनकी अभिलाषा है। आगे कहा कि पत्रकार बंधुओं को “हिन्दी रत्न सम्मान” से सम्मानित करने का मुख्य उद्देश्य हिन्दी भाषा को बढ़ावा देना तथा हिंदी के उन्नयन में उनके मनोबल को बढ़ावा देना है ।

हिंदी दिवस पर जिन प्रमुख पत्रकारों को उपरोक्त उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया है उनमें मुख्य रूप से लखनऊ से प्रकाशित हिंदी दैनिक समाचार पत्र ‘हिंद भास्कर’ के समाचार संपादक पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, हिंदुस्तान जनता न्यूज़ के चंदौली ब्यूरो मदन मोहन विश्वकर्मा, उप संपादक मिथिलेश कुमार मौर्य, शकुन टाइम्स, रामसेवक सैनी उप संपादक जनतंत्र की आवाज के साथ ही अमर भारती के डॉ ओम प्रकाश द्विवेदी, दहकती खबरें की ब्यूरो चीफ तारा शुक्ला, पवन कुमार ब्यूरो चीफ हिन्दुस्तान जनता न्यूज मुख्य रहे। हिंदी दिवस पर पत्रकारों को सम्मानित किए जाने पर हिंदी सेबी प्रबुद्ध जनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है तथा आयोजन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal