सीआईएसएफ ने मनाया संरक्षिका दिवस

रामजियावन गुप्ता/बी

जपुर(सोनभद्र) केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल के आवासीय परिसर स्थित परेड ग्राउंड में शनिवार की शाम संरक्षिका दिवस विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ इकाई प्रभारी उप समादेष्टा प्रदीप कुमार एवं संरक्षिका अध्यक्षा संगीता वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया उसके बाद संरक्षिका अध्यक्षा ने सदस्यों के साथ मिल कर केक काटा गया।कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति के दौरान गणेश वंदना,आत्महत्या जैसे गम्भीर विषय पर नाटक,विभिन्न जागरूकता नाटिकाएं प्रस्तुत की गयी

बताते चले कि संरक्षिका एक महिला मंडल है जो क्षेत्र के गरीब आदिवासियों,बेसहारा लोगो की मदद करता है हर वर्ष 26 अगस्त को संरक्षिका दिवस के रूप में मनाया जाता है।कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया इस मौके पर ए सी देवचंद,निरीक्षक के के सिंह,अवधेश कुमार,एमपी यादव,सी डुग डुग,संरक्षिका सदस्य आरती यादव,निशा देवी,रिंकी,मीनू सिंह,लक्ष्मी देवी,किरण देवी,शालिनी,सुलेखा के साथ काफी संख्या में बल के जवान,बच्चे उपस्थित रहे।

Translate »