ग्रामीण ट्रेनों की ठहराव की कर रहे मांग

ग्रामीणों ने कहा- नहीं पूरी हुई तो करेंगे आंदोलन

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों के ठहराव कोरोना काल में खत्म किए जाने के बाद उसे फिर से चालू करने की मांग पिछले तीन सालों से की जा रही है और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता केवल आश्वासन और पत्राचार कर रहे हैं, लेकिन ट्रेनों को स्टेशन पर रोके जाने की कोई ठोस पहल अब तक नहीं शुरू हुई है। विंढमगंज सोनभद्र से जुड़े नेता केवल सोशल मीडिया में तस्वीरें शेयर करके जनता की मांगों को पूरा कराने का नाटक करते हैं। वास्तव में इसके लिए अभी तक कोई पहल नहीं करता। नहीं

तो विंढमगंज स्टेशन पर पहले से रुकने वाली ट्रेनों का ठहराव अवश्य हो जाता । इसी को लेकर आज विंढमगंज रामलीला फंड में व्यापारी व ग्रामीण इकट्ठा हुए ट्रेन ठहराव की मांग तीन वर्षों से लगातार कर रहे हैं नेता, रेलवे अधिकारियों को कई बार लिखित आवेदन दिया किंतु सिर्फ आश्वासन मिला ग्रामीणों का सब्र का बांध टूटने लगा है। भाजपा नेता राकेश केशरी से जमकर के वार्तालाप किया व्यापारी रामचन्द्र जायसवाल ने कहा की विंढमगंज रेलवे स्टेशन में पटना सिंगरौली लिंक एक्सप्रेस का ठहराव पहले था लेकिन कोरोना काल से ट्रेन ठहराव बंद है जिससे यहां की जनता को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है अगर हमारे सांसद, विधायक हम सब की मांगो को पूर्ण नहीं करते तो हम सभी भाजपा को वोट क्यों दे हमारे सांसद तो जितने के बाद लापता हो गए हैं। वहीं भाजपा के नेता सिर्फ तीन वर्षों से प्रयास ही कर रहे हैं। वहीं हाल ही में झारखंड के कई छोटे स्टेशन में भाजपा के नेता द्वारा ग्रामीणों की मांगों को पूर्ण किया और ट्रेन ठहराव होने लगा। लेकिन हमारे विंढमगंज चार थानों से घिरा हुआ विंढमगंज थाना ,कोन थाना, धुरकी थाना,नगर उंटारी थाना से सैकड़ों लोग विंढमगंज स्टेशन से ही सफर करते थे लेकिन आज पटना जाने वाली एकमात्र सिंगरौली पटना लिंक एक्सप्रेस नहीं रूकने से 20-22 किलोमीटर जाकर ट्रेन को पकड़ना पड़ता हैं जो बहुत पीड़ा दायक है। वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष ने राज्य सभा सांसद से सैल फोन से वार्तालाप किया की विंढमगंज की जनता काफी नाराज है ट्रेन का ठहराव जल्दी कराएं सांसद महोदय ने कहा प्रयास कर रहा हूं जल्दी रूकेगी वहीं व्यापारी और ग्रामीणों ने कहा कि अगर ट्रेन विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेगी तो हम सभी भाजपा सरकार और रेल प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर विकास जायसवाल, पप्पू गुप्ता,दिपक गुप्ता, प्रिंस जायसवाल, सत्यम जयसवाल, सुमन गुप्ता, बंटी केसरी, संतोष, अंकुश गुप्ता,राजकमल के साथ दर्जन लोग मौजूद रहे है।

Translate »