गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। पंजीकृत एन.जी.ओ. मानव वनौषधि सेवा संस्थान का स्वास्थ्य संरक्षण एवं आयुर्वेद चिकित्सा का एक दिवसीय शिविर राबर्ट्सगंज मारकुंडी ग्राम के कोनियवा टोले में सम्पन्न हुआ। संस्था के संचालक
आर.एस. देव पाण्डेय ने शिविर में उपस्थित लोगों को देशी जड़ी बूटियों के महत्त्व को बताते हुए संस्थागत अनुभूति चिकित्सा हेतु बेल,सतावरी, अमृता अर्जुन, रोहिना, निर्गुंडी, लौध, कालमेघ, खादिर, बच, अमालकी, विभितकी, गुड़ची इत्यादि के सन्दर्भ में उत्तम जानकारी प्रदान किए। संस्था के
क्षेत्रीय केंद्र व्यवस्थापक अनिल कुमार द्वारा शिविर का आयोजन कर पंजीकृत ग्रामीण रोगियों का इलाज़ कार्य करवाया गया । उपस्थित लोगों में सुनीता, कबूतरी, प्रियंका, वीरेंद्र कुमार जैस, जितेंद्र सोनकर इत्यादि कई लोगों ने अपना उपचार करवाया जिन्हें परीक्षणों उपरांत 7 से 21 दिन की नि:शुल्क औषधियां दी गईं। शिविर में संस्था के संचालक आर.एस.देव पांडेय, समजसेवी श्याम बिहारी ‘मधुर’ , साधना सिंह, महेश देव पाण्डेय, अनिल कुमार समेत अधिकाधिक लोग मौजूद रहे।