लगभग डेढ़ घंटे तक घोरावल-रावर्टसगंज मुख्य मार्ग ग्रामीणों के जाम के कारण बाधित रहा

ग्रामीणों ने लगाया आरोप- ग्राम प्रधान को हैडपंप खराब की सूचना देने के बाद भी नही होता था हैडपम्प बनवाने का कार्य
घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)। 15 अगस्त 2023 को प्रवेश पुत्र स्वर्गीय तपेश्वर निवासी औराही थाना घोरावल द्वारा सूचना दी गई कि उनके पिता तपेश्वर पुत्र स्वर्गीय दुमनी हैंडपंप पर पानी भरने गए थे कि अचानक से गिर गए जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई ।

मृतक तपेश्वर की उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष है इस घटना से आक्रोशित लोगों ने औराही ग्राम क्षेत्र में घोरावल-रावर्ट्सगंज मुख्य मार्ग पर मृत शरीर को रखकर सड़क जाम कर दिया।

ग्रामीणों का कहना था कि गांव में पेयजल की समस्या बहुत गंभीर है जिसकी वजह से तमाम छोटे-छोटे बच्चों और बड़े बुजुर्गों सभी को पीने का पानी लेने के लिए बहुत दूर-दूर तक जाना पड़ता है जिससे लोगों को बहुत परेशानी होती है बार-बार ग्राम प्रधान व पंचायत विभाग को इस बारे में सूचना दिए जाने के बावजूद भी पेयजल की समस्या के समाधान के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि पेयजल की नजदीक व्यवस्था होती तो मृतक तपेश्वर को दूर पानी लेने जाना नहीं पड़ता और उनकी मृत्यु नहीं होती क्योंकि वह बहुत वृद्ध व्यक्ति थे और पेयजल के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। तहसील घोरावल से उपस्थित नायब तहसीलदार द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि मृतकजन परिवार को नियमानुसार उचित मुआवजा मुहैया कराया जाएगा। क्षेत्राधिकारी घोरावल द्वारा डीपीआरओ सोनभद्र से मौके पर ही बात कर गांव में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए अवगत कराया गया। जिसके क्रम में डीपीआरओ द्वारा आश्वस्त किया गया कि ग्राम में पेयजल हेतु लगातार टैंकर भेजा जाएगा एवं खराब हैंडपंपों को तत्काल सही कराया जाएगा जिसके लिए उन्होंने सहायक विकास अधिकारी पंचायत घोरावल को निर्देशित किया है। पुलिस व प्रशासन के समझाने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम को खोल दिया है तथा पुलिस द्वारा मृतक के परिवार जनों की सहमति से शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal