सोनभद्र। श्रीसर्वेश्वरी समूह कुष्ठ सेवा आश्रम पडाव वाराणसी द्वारा संचालित 19 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत समूह कीशाखा रेनुकूट द्वारा रविवार को दुद्धी विकास खण्ड के अतिपिछड़े ग्राम पंचायत करमडाड़ के मनबसा एवं करमडाड ग्राम के 130 वृद्ध, विकलांग, विधवा एवं निर्धन ग्रामीणों में निशुल्क मच्छरदानी व फलदार पौधों का वितरण किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अघोरेश्वर महाप्रभु एवं गुरुपद संभव राम जी के तैल चित्रों पर माल्यार्पण एवं पूजन के साथ किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष दुद्धी अशोक कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे दूरस्थ एवं अभावग्रस्त गांव में समूह द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे पौधों को रोपित कर उनका संरक्षण करें । कार्यक्रम का संचालन कमल किशोर ने किया तथा समूह द्वारा चलाये जा रहे समाजोपयोगी कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही सभी लोगों से मच्छरदानी का सही उपयोग एवं पौध रोपड़ के लिए कहां गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षों के महत्व एवं पौध रोपण के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एस.के. सिंह, के.पांडेय, अनिल सिंह, बचाऊ लाल चौरसिया, उग्रसेन कुशवाहा, दीपेंद्र, सन्दीप, अजय, भरतलाल, राजकोकिल, अनिल साह, डी. एस. गुप्ता, अनूप, अरविंद आदि का सहयोग सराहनीय रहा। इस दौरान ग्राम प्रधान मंजू देवी, जगमोहन, कृष्णा देवी, खखनू, गुलशन पटेल, रमेश एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal