रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ईकाई आरएचटीपीपी रिहन्द में संरक्षिका अध्यक्षा श्रीमती संगीता वर्मा के कुशल नेतृत्व में मंगलवार की संध्या घुम-धाम से मनाया गया हरियाली कजरी तीज प्रतियोगिता। देश के औद्योगिक संस्थानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाए हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान अपने परिवार से दूर रहते हुए और कई अपने परिवारों के साथ रहते हैं जहां एक तरफ सीआईएसएफ के जवान देश की सेवा में निरंतर कार्यरत हैं वहीं उनकी पत्नियां तथा बच्चे भी देश सेवा में भागीदारी देते हैं सीआईएसएफ के बल सदस्यों के परिवारों के मनोरंजन तथा तनाव भरी जिंदगी से दूर रखने के लिए संरक्षिका विगंके द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप किए जाते हैं उसी के मध्य नजर रखते हुए संरक्षिका अध्यक्षा श्रीमती संगीता वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में एक ऐसी ही प्रतियोगिता का आयोजन केऔसुब इकाई रिहंद में किया गया जिसमें संरक्षिका की सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में सभी महिलाओं को सोलह सिंगार करके आना था साथ ही झूला झूलने का कार्यक्रम के साथ संगित,बल क्रमिक के महिलाओं द्वारा विभिन्न नित्य का प्रर्दशन कर के मन मोहित कर लिया ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बल क्रमिक महिलाएं अपने तनाव भरी दैनिक कार्यों को भूलकर सावन के मौसम का भरपूर आनंद ले सकें एवं बल क्रमिक को खुशहाल जीवन देने में महत्वपूर्ण योगदान दें। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए महिला बल सदस्यो में नसरीन बानो, खुशनुमा, बबीता कुमारी, कंचन कुमारी,नीति कुमारी एवं संरक्षिका सदस्यो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।