अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया में जल‌ जमाव से आवागमन हुआ बाधित

मारकुंडी गुरमा मुख्य सम्पर्क मार्ग गढ्डों में तब्दील जल जमाव से और भी मुश्किले बढ़ी।

गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी गुरमा मुख्य सम्पर्क स्थित अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया में इन दिनों झमाझम बारिश से जल जमाव हो जाने के कारण छोटे दो पहिया वाहन समेत रिक्शा ढेला साईकिल यहां तक कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं मारकुंडी मुख्य राज मार्ग से गुरमा मारकुंडी जिला जेल सम्पुर्ण सड़क जगह जगह गड्ढों में तब्दील जल जमाव से आम जनमानस गढ्डों में गिर आये दिन दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं।अभी तक जल निकासी की ब्यवस्था न होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
इस सम्बंध में मदन मोहन यादव, राममुरत यादव,अमर नाथ

पनिका छोटे लाल,सुनील कुमार अग्रहरि राजेश मिश्रा अमीत कुमार इत्यादि लोगों ने बताया अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया में छः दिनों से बरसात के पानी जल जमाव हो गया है।जो रेलवे अगोरी स्टेशन मास्टर समेत रेलवे विभाग के सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया गया। लेकिन आज तक पानी निकासी की कोई पहल नहीं किया गया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं मारकुंडी मुख्य राज मार्ग से गुरमा मारकुंडी जिला जेल मुख्य सम्पर्क मार्ग में 5वर्षो से गढ्डों में तब्दील सड़क मरम्मत कार्य हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। लेकिन आज तक कोई पहल नहीं किया गया।जो आये दिन रात के अंधेरे में राहगीर छोटे दो पहिया वाहन साईकिल सवार महिला पुरुष बच्चे गिर कर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। उक्त सम्बंध में जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित है।

Translate »