बीजपुर(सोनभद्र):एनटीपीसी रिहंद स्वागत द्वार के पास वर्षो से किए गए अतिक्रमण को शनिवार की रात स्थानीय पुलिस ने हटवा दिया।जानकारी के अनुसार एनटीपीसी स्वागत द्वार के पास पटरी पर वर्षो से कुछ रेहड़ी ठेला,झुग्गी डाल कर अपना व्यवसाय कर रहे थे जिसके कारण एनटीपीसी स्वागत द्वार का एक गेट बंद हो गया था व यातायात के आवागमन में भारी फजीहतों का सामना करना पड़ रहा था जिसको देख एनटीपीसी प्रबंधन ने चिंता व्यक्त करते हुए विगत दिनों स्थानीय पुलिस को पत्र प्रेषित कर उक्त अतिक्रमण को हटाने का अनुरोध किया स्थानीय पुलिस द्वारा विगत दो महीनों से उक्त ठेला व्यवसायियों को कई बार हटाने के लिए कहा गया लेकिन व्यवसायी उक्त स्थान से हटने के लिए तैयार नही थे शनिवार की रात प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा ने हमराहियों के साथ उक्त स्थान पर पहुंच कर ठेला व्यवसायियों एव झुग्गी झोपड़ियों को स्वागत द्वार के सामने से हटवा दिया।प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि उस पटरी पर जमे ठेला रेहड़ी व्यवसायियो को कई बार हटने को कहा गया था लेकिन मानने को तैयार नही थे उस जगह भीड़ भाड़ होने की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा था हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी साथ ही एनटीपीसी रिहंद का स्वागत द्वार का एक गेट बंद हो गया था उन व्यवसायियो को अपनी दुकानें लगाने के लिए सड़क से हट कर अंयत्र जगह दी जाएगी जिससे वो अपना व्यवसाय चला सके उधर पटरी पर जमे व्यवसायियो ने अपने व्यवसाय के उजड़ने की चिंता व्यक्त कर कहा कि हमारे समक्ष रोजी रोजी रोटी के लाले पड़ गए मुश्किल से व्यवसाय जमाया था।