गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। नगवां विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मकरीबारी गुरुवार पंचायत भवन पर जिला चिकित्सालय विभाग द्वारा 400 मच्छरदानी वितरण के साथ ग्रामीण महिला, पुरुष, बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार पहाड़ी ग्रामीण अंचल मकरीबारी ग्राम सभा में बदलते मौसम के कारण 28
जुलाई के पूर्व से डायरिया के प्रभाव से दर्जनों परिवार प्रभावित हो गया था। जिसमें एक महिला की मौत होने के कारण हड़कंप मच गया था। जिसे समय से जिला चिकित्सालय की टीम पहुंच कर बढ़ते डायरिया पर नियंत्रण कर लिया। जो समय समय पर स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर जा कर स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया। इसी क्रम में आज पुनः मकरीबारी ग्राम पंचायत भवन पर जिला चिकित्सालय विभाग द्वारा चार सौ मच्छरदानी वितरण करने के पश्चात ग्रामीण महिला पुरुष बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण भी किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेन्द्र कुमार, राममुरत यादव प्रधान, रमाशंकर सिंह गौड़ पूर्व प्रधान, शिव कुमार पाल, श्रीकृष्ण कांत, दिनेश अन्य महिला, पुरुष, बच्चों के साथ जिला चिकित्सालय विभाग की डा० दिशा गुप्ता के साथ उनकी टीम उपस्थित थे।