उद्योग विभाग एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के संयुक्त तत्वाधान में लगा बीमा कैंप
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन एवं उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में कैंप लगाकर व्यापारियों का पांच लाख रुपए का मुक्त बीमा किया गया। इस दौरान भारी मात्रा में सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमी उपस्थित हुए और तीन सौ लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान जायसवाल

एवं विनोद कुमार कनोडिया ने फीता काटकर किया। संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गरीब एवं छोटे व्यवसायियों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं चलाकर समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने हेतु कटिबद्ध है। बावजूद इसके प्रशासनिक उदासीनता के चलते समाज के अंतिम व्यक्ति को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। श्री शर्मा ने आगे यह भी कहा कि मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यम दुर्घटना बीमा योजना में 18 से 60 वर्ष तक के उद्यमी को दुर्घटनाग्रस्त होने पर पांच लाख रुपए की सरकारी मदद की जाएगी। बताया कि जनपद सोनभद्र में दस हजार व्यापारियों का दुर्घटना बीमा करने का लक्ष्य था लेकिन 23 जून तक मात्र 315 व्यापारियों यानी 3 .15% का ही बीमा हो सका। कहा कि जीएसटी में पंजीकृत कारोबारियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि उनके लिए अलग से मुख्यमंत्री दुर्घटना व्यापारी योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में असंगठित क्षेत्र की लगभग 90 लाख

इकाइयां हैं इनमें महज 15 लाख करीब 15% ही उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं। इन इकाइयों के आंकड़े उपलब्ध न होने के कारण इस क्षेत्र का आर्थिक योगदान स्पष्ट नहीं हो पाता इसलिए सूक्ष्म इकाइयों को पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें मुख्यमंत्री सूक्ष्म योजना से जोड़ने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर उद्योग विभाग की ओर से चंद्र प्रकाश पटेल सहायक प्रबंधक, कनिष्ठ सहायक सुब्रमण्यम मिश्रा उपस्थित रहे। वही संगठन की ओर से प्रशांत जैन, प्रीतपाल सिंह, शरद जायसवाल, राजेश जायसवाल , राजकुमार जायसवाल ,दीप सिंह पटेल, टीपू अली, विनोद जायसवाल, रमेश सिंह, कृष्णा सोनी ,सुनील कुमार सरोज, संजय रघुवंशी, पंकज कनोडिया, यशपाल सिंह चंदेल, अमित वर्मा ,आशीष पाठक, अमित केसरी, इश्तियाक अहमद ,प्रमोद राय ,दीपक सोनी, इश्तियाक आलम आदि व्यापारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal