
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डोडहर में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार गुरुवार को 25 वर्षीय श्यामनारायण पुत्र स्व.देवेन्द्र प्रसाद निवासी अरझट थाना बभनी ने नाइलॉन की रस्सी के सहारे चिलबिल के पेड़ पे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। गुरुवार की सुबह मृतक की माँ फूलकुमारी ने बीजपुर पुलिस को बताया हम लोग डोडहर में किराए पर मकान लेकर रहते हैं

श्यामनारायण बुधवार की सुबह घर से निकला और रात तक जब घर नही लौटा तो हमलोग खोजने लगे काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नही चल रहा है वह पेट की बीमारी से परेशान था और अपना मोबाइल साथ मे लेकर गया हैं तत्काल उपनिरीक्षक विनोद यादव ने मोबाइल ट्रेकिंक कराकर जंगल मे पहुँचे जहा पर श्यामनारायण पेड़ पर लटकता हुआ मिला। पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि भेज दिया और अग्रीम कार्यवाही में जूट गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal