मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

असामाजिक तत्वों पर रखी जायेगी पैनी नजर

ऐसे लोगों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई- क्षेत्राधिकारी दुद्धी

विढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। थाना परिसर में आज प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें मोहर्रम पर्व आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा। मौके पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदस्य शाहरुख खान ने जुलूस गुजरने वाले रास्ते में सलैयाडीह, बुटबेढवा के सब्जी मंडी के रास्ते पूरी तरह से

खराब होने की समस्या से अवगत कराया। जिस मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान ने पर्व के पुर्व रोड ठीक करवा देने की बात कही। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी दुद्धी ददन प्रसाद गोंड ने कहा की पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन की गश्त बढ़ाई जाएगी, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी। वहीं हर गांव के कमेटी को जुलूस के दिन शांति पूर्ण पर्व मनाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि पर्व के दिन किसी भी अफवाह से बचे यदि क्षेत्र में किसी तरह की अफवाह सुनने को मिलती है तो इसकी सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी को तत्काल दें। जिस पर अविलंब कार्यवाई की जाएगी। मुहर्रम पर्व में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। शांतिपूर्ण जुलूस निकालें और कोई भी नया नियम को नहीं अपनाएं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। मौके पर भोला यादव, अभिषेक प्रताप सिंह, दिनेश यादव, राकेश, दिनेश प्रसाद यादव, राकेश कुमार केसरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Translate »