बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों का खुलास न होने से नाराज ग्रामीण।
बभनी। चकचपकी गांव में सोमवार की रात करीब दो बजे चोरों ने लाखों रूपए के जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ कर लिया। उस समय परिवार के लोग घर में सो रहे थे। चोरी की घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है, सुचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी मौका की जांच और सैम्पल लेने में जुटी रही।
सोमवार की रात चकचपकी गांव निवासी कुसल देव पान्डेय के घर चोरों ने लाखों रूपए के जेवर सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। कुशल देव पांडेय ने बताया कि घर में रखा हार, झुमका, नथियां, पायल, बिछुआ सहित पचास हजार रुपये नगद चोरों ने चोरों ने चुरा लिया। घटना करीब एक बजे से दो बजे के बीच की बतायी गई। चोर घर में पीछे के रास्ते से घुसे हैं नव निर्माणाधीन घर होने के कारण घर में दरवाजा खिड़की नहीं लगा है। जब नींद खुली तो घर का सामान बिखरा पड़ा था देख कर होश उड़ गये। रात में ही घटना की सूचना बभनी पुलिस को दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी मौके पर पहुंच कर घटना का जाएजा लिया। पुलिस की सूचना पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम मौके पर पहुंच कर सैम्पल व जांच में जुटी थी। बताते चलें कि चकचपकी गांव में ही चार महीने पूर्व राकेश तिवारी के घर भी लाखों के जेवरात समेत नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया लेकिन अब तक मामले का खुलासा नहीं हो सका। राकेश तिवारी ने बताया कि मैं थाने का चक्कर लगाते-लगाते थक गया लेकिन चोरी का खुलासा नहीं हो सका उसी गांव के मनोज केशरी के घर भी दो-चार दिन बाद चोरी हो गई लेकिन इस मामले का भी कोई खुलासा नहीं हो सका। उसी गांव में लगातार हो रही चोरी व उसका खुलासा न हो पाने से चर्चा का विषय बना हुआ है कि चोर इसी गांव को निशाना बना लिए हैं और छ: महीने से हो रही चोरियों को लेकर पुलिस मौन क्यों हैं इस बात को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली।
प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र द्विवेदी।
थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को सूचित किया गया है मामले की जांच किया जा रहा है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
विधि विज्ञान की टीम ने लिया जाएजा।
बभनी। विधि विज्ञान प्रयोगशाला के प्रभारी विकास मौर्या के अगुवाई में टीम चोरों की खोज बीन के लिए सैम्पल एकत्र किया और अन्य जांच पड़ताल भी किया। इस दौरान उपनिरीक्षक मेराज खान, हेड कांस्टेबल भरत यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।