योग साधकों ने नवाया गुरु के चरणों में शीश,योग गुरु को किया गया सम्मानित

सोनभद्र।
पतंजलि योग परिवार रावर्टसगंज इकाई की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनभद्र बार सभागार नियमित योग के पश्चात *मुख्य अतिथि सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक जी व विशिष्ट अतिथि सोनभद्र बार एसोसिएशन के वर्तमान महामंत्री आनंद कुमार मिश्रा जी के नेतृत्व में
*गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर मंत्रोच्चारण के साथ गुरु को माल्यार्पण कर मस्तक पर तिलक लगा कर चरणों में पुष्प, धूप व गुरु दक्षिणा अर्पित कर बहुत ही धूमधाम से मनाया गया*
गुरु के सम्मान में हर साल आषाढ़ पूर्णिमा पर गुरु पर्व मनाया जाता है, ये गुरु के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन होता है क्योंकि गुरु ही शिष्य का मार्ग दर्शन करते हैं, और वे ही जिवन को ऊर्जावान बनाते हैं ,
*मुख्य अतिथि रमेश राम पाठक जी व विशिष्ट अतिथि बार के महामंत्री आनंद कुमार मिश्रा जी को अंग वस्त्र व कैप पहनाकर सम्मानित करने के पश्चात मुख्यालय पर घर-घर, जन-जन तक योग को पहुंचाने वाले *योग के मुख्य सूत्रधार ओम प्रकाश यादव जी व सुनील कुमार श्रीवास्तव जी* के साथ प्रमुख योग शिक्षकों एवं सह-योग शिक्षकों को संरक्षक मंडल ,पदाधिकारी तथा योग साधकों द्वारा अंगवस्त्र व कैप पहनाकर सम्मानित किया गया ,तत्पश्चात मंडल प्रभारी व जिला प्रभारी से वार्ता के क्रम में वरिष्ठ योग साधक आदरणीय दिनेश कुमार श्रीवास्तव जी को पतंजलि योग परिवार रावर्टसगंज इकाई का नगर संयोजक के दायित्व की घोषणा की गई , तथा उन्हें अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया,
आज के कार्यक्रम में उपस्थित होने वालों में प्रमुख प्रमुख रूप से पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे ,पतंजलि योग समिति नगर संरक्षक मिठाई लाल सोनी ,भारत स्वाभिमान नगर संरक्षक शेषमणि तिवारी, प्रमुख योग शिक्षक, बलदाऊ श्रीवास्तव ,विमल कुमार सिंह ,गोपालदास केसरी, पन्ना लाल सोनी, विमला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवनारायण लाल श्रीवास्तव ,वरिष्ठ योग साधक चंद्र बहादुर सिंह, अमरेश चंद्र त्रिपाठी, रामसेवक पांडेय, अजय कुमार पांडेय, गोविंद नारायण सिंह ,रूप नारायण सिंह, राजू सोनी, पुरुषोत्तम प्रजापति, लक्ष्मी नारायण पांडेय,धनंजय कुमार मिश्र ,विनोद कुमार मिश्र , देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव,उदय कुमार श्रीवास्तव, सुबोध कुमार मिश्र, संतोष कुमार, राजेश कुमार ,संजय कुमार, एस0 पी0 मेहता, जय प्रसाद चौरसिया,समेत काफी संख्या में योग साधक उपस्थित रहे,
दयानंद मौर्य द्वारा बहुत ही सुंदर योग गीत प्रस्तुत किया गया ।

Translate »