(अरुण पांडेय)
32 वा अंतर राज्य स्तरीय स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन
बभनी(सोनभद्र) बभनी विकाश खण्ड के अंतर्गत बनवासी सेवा आश्रम करीडांड मे दिन रविवार को 32 वा अंतर राज्य स्तरीय स्वस्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय वन एवम पर्यावरण मंत्री अश्वनी कुमार चौबे राज्य सभा सांसद राम शकल दूध्धि विधायक राम दुलारे गोड का आगमन हुआ केंद्रीय मंत्री ने सर्व प्रथम आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अमृत सरोवर का उद्घाटन किया उद्घाटन करने के पश्चात 32 वा राज्य सतरिय स्वस्थ्य मेला का उद्घाटन किया स्वास्थ्य मेला में लगभग अलग अलग हॉस्पिटल से 388 डॉक्टर की टीम ने लोगो का जांच किया जिसमे हल्की बीमारी से लेकर गंभीर बीमारी जैसे हृदय संबंधी

लीवर संबंधी किडनी जाँच ई सी जी एम आर आई सहित कई बीमारियों के डॉक्टर उपस्थित रहे। तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे वनाधिकार पट्टा वितरण के लिए आदिवासी बनवासी व अन्य परंपरागत लोग जंगलों में भौमिक विकास से वंचित हैं पट्टा देने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर संस्था की बालिकाओं द्वारा उनके सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात मंच पर मंचासीन हुए बनवासी कल्याण आश्रम के लोगों द्वारा मंच पर आसीन केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री अश्विनी चौबे राज्यसभा सांसद रामशकल दुद्धी

विधायक राम दुलारे गोंड़ प्रांतीय चिकित्सा प्रमुख विद्या शंकर पाण्डेय राम विचार टेकाम डॉ.एस एन राय डॉ रामानंद तिवारी को बैच अलंकृत कर बिरसा मुंडा की स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया इसके बाद जनजातीय गौरव पुस्तक का विमोचन किया गया तत्पश्चात दुद्धी विधायक राम दुलारे गोंड़ ने अपने संबोधन में जनजातीय समाज के उत्थान के लिए कहा कि संसद व भारत सरकार ने आजादी के बाद मोदी जी की सरकार ने आदिवासी समाज के हक के लिए नया कानून बनाया जिसमें आदिवासी बनवासी वन परंपरागत से रह रहे लोगों को उनका भौमिक अधिकार दिया जाय इसमें केंद्र में मोदी और राज्य में

योगी सरकार ने अथक प्रयास कर गरीब आदिवासी परिवारों को उनको पट्टा दिलाने का काम किया और केंद्रीय मंत्री ने मंच के माध्यम से आग्रह किया कि बचे हुए आदिवासियों के पट्टे का सत्यापन करने में वन विभाग व तहसील पत्रावलियों को खारिज कर दे रहा है जिससे पट्टा मिलने में दिक्कतें आ रही हैं जिससे गरीबों का अधिकार मिलने में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं बनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी संस्था भूले-भटके आदिवासी समाज के कल्याण व उनके हक के लिए कार्य कर रही है। अट्ठारहवीं सदी में अंग्रेजी हुकूमत ने वनों की जमीनों को सरकारीकरण कर दिया। आनंदजी ने कहा सोनभद्र एक ऐसा जिला है जहां एक साथ तेरह जनजातियों का समूह एक साथ रहता और सोनभद्र एक ऐसा जिला है जो सबसे अधिक पूंजीवाद और राजस्व अधिक देता है और सोनभद्र चार राज्यों से घिरा एक ऐसा जिला है जहां विद्युत उत्पादन में सबसे आगे है फिर भी लोग अंधेरे में रहने को विवश रहते हैं उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र में पशु तस्कर मानव तस्कर लव जिहाद मादक पदार्थों की तस्करी कुछ लोग पैसा कमाने के चक्कर में भोली-भाली जनता को गुमराह कर दे रहे हैं इसके लिए तमाम सहयोगी संगठन सामाजिक संगठन इनको सुधारने के लिए इस क्षेत्र लगातार कार्य कर रहा है। तत्पश्चात केंद्रीय वन मंत्री अश्विनी चौबे मंच पर माईक सम्हालते ही सर्व प्रथम विरसा मुंडा की जय हो भारत माता की जय हो का नारा देकर संबोधन में कहा कि मुझे बड़े सौभाग्य का अवसर मिला कि सोनभद्र की धरती पर सेवा समर्पण संस्थान कारीडांड़ आश्रम में अनुसूचित जनजाति बनवासी वन्य परंपरागत के लोग पट्टा वितरण करने एवं पच्चीसवां अंतर्राज्यीय स्तरीय राज्य मेला में अवसर मिला। उन्होंने कहा चरक संहिता में महर्षि चरक स्वास्थ्य मेला यात्रा कर नि: शुल्क उपचार किया जाता है उन्होंने बनवासी कल्याण आश्रम के संस्थापक बाला साहब देश पांडेय का श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया आजादी के पांच साल बाद 1952 में बाबा साहब देश पांडेय ने आजादी के हक के लिए आवाज उठाए थे उन्होंने महज तेरह आदिवासियों को लेकर यात्रा पर निकले जिसकी देन है कि आज बनवासी कल्याण आश्रम केवल भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में शाखा फैला हुआ है आदिवासी हक के लिए मोदीजी संजीदा हैं उन्होंने आदिवासियों के लिए उच्च शिक्षा उच्च स्वास्थ्य व पक्के का आवास दिया और आदिवासी समाज को मुख्य धारा में जोड़े हैं भाजपा की मोदी सरकार ने बनवासी समाज के बच्चों के लिए मैट्रिक से लेकर आईआईएम इंजिनियरिंग तक की पढ़ाई व रहने खाने का पूरा खर्च उठा रही है और आदिवासी समाज को पूरी सुविधा मुहैया कराया 16932 डालर यानि एक लाख पैंतीस हजार चार सौ छप्पन रुपए विदेशों में पढ़ने वाले बनवासी समाज के क्षात्रों को भूगतान करती है मोदीजी का अथक व लगातार प्रयास का परिणाम यह है कि आज भारत विश्व के पांचवां अर्थव्यवस्था बन चुका है और तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के लिए अग्रसर है हमारी सरकार ने गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए पांच लाख तक का मुफ्त इलाज कराने का व्यवस्था बनाया जिससे पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज हो सकता है कोरोनाकाल के दौरान 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन प्रदान किया उन्होंने कहा कि आज चार हजार लोगों को वनाधिकार के तहत पट्टा मिलेगा मोदीजी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति से पूरा विश्व गवाह बन गया है जिसकी देन है कि आज हमारा देश विश्वगुरु बन गया।

चार हजार वनाधिकार के तहत पट्टे का हुआ वितरण।
बभनी। बनवासी कल्याण आश्रम कारीडांड़ के प्रांगण में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 2009 से चौंसठ हजार प्रस्तुत हुए जिसमें 11251 जनजातियों के पत्रावली स्वीकृत हुई और वितरण किया गया 3934 दावे अनुसूचित जाति के लोगों को वितरण किया गया और आगे जनजातीय समाज के लोगों का सत्यापन चल रहा है 16920 अनुसूचित जनजाति के पत्रावली के सत्यापन का काम चल रहा है उन्होंने कहा कि वनाधिकार कानून के तहत 1930 से लगातार उस जमीन पर जो काबिज है या उनके काबिज होने का प्रमाण है उनको उनका भौमिक अधिकार जरुर मिलेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी समाज कल्याण अधिकारी जिला सूचना अधिकारी उप-जिलाधिकारी दुद्धी उप-जिलाधिकारी घोरावल डीआईजी मिर्जापुर मंडल एडिशनल एसपी क्षेत्राधिकारी ओबरा चारु द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक बभनी सुरेश चंद्र द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर लक्ष्मण पर्वत प्रभारी निरीक्षक बीजपुर मिथिलेश मिश्रा क्षेत्रीय संगठन मंत्री आनंद जी कृष्ण गोपाल मणिराम पाल जेसी विमल राम प्रकाश पांडेय अमरदेव पांडेय राम कुमार यादव मंडल अध्यक्ष प्रमोद दुबे जवाहर जोगी, लालकेश कुशवाहा, सत्यनारायण तिवारी, जदवीर खरवार समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal