समर जायसवाल–
दुद्धी में बारिश शुरू होते ही किसान जोताई बोआई की तैयारी में जुट गए है और किसानों की भीड़ सरकारी बीज गोदाम पर उमड़ने लगी है |अभी सरकारी बीज गोदाम पर धान, अरहर, कोदो व रागी का बीज उपलब्ध है | किसान अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से उसे खरीद रहे हैं|
SNC App को डाउनलोड करने के लिए लिंक पे क्लिक करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.snc.urjanchal
प्रभारी एडीओ कृषि सर्वेश कुमार सैनी ने बताया कि सरकारी बीज गोदाम पर धान में शियाट्स 1, शियाट्स 4 की बीज उपलब्ध है जो 40 रुपये किलो के दर पर किसानों को दी जा रही है। जो 1 बीघे खेत पर 7.5 kg बीज दी जा रही है जो अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए 60 kg तक दी जा रही है जिसमें 50 प्रतिशत सब्सिडी किसानों को खाते में दी जाएगी|
वही अरहर की बीज 135 रुपये किग्रा की दर से किसानों को दी जा रही है। एक बीघा खेत मे बुआई के लिए 3 किग्रा अरहर दी जा रही है ,अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए 24 किग्रा बीज दी जा रही है |
वहीं कोदो का बीज 112 रूपये किग्रा पर दी जा रही है अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए 30 किलो बीज दी जा रही है|उन्होंने बतया की तिल ,मूंगफली ,उर्द ,मूंग व मक्का का बीज सरकारी केंद्र पर कुछ दिनों उपलब्ध हो जाएगा|