कौन कहता है 18 घण्टा ग्रामीण इलाके में बिजली आपूर्ति होती है !
सोनभद्र। जी हां सही सुना आप ने शाहगंज सबस्टेशन के खजुरी फीडर में सरकार के मंशानुसार 18 घण्टा बिजली आपूर्ति नही होती यहां तो 14 घण्टा फाल्ट और कटौती में समय निकल जाता है। जर्जर पोल और उपकरण के सहारे लगभग 25 गाँवो से अधिक की आवादी पूरीरात तो कभी पूरादिन बिजली के इंतजार में बैठी रहती है। तीन महीने की भीषण गर्मी और उमस भरी ग्रामीणों की बिजगी कटौती ट्रिपिंग और फाल्ट ओवरलोड में कैसे बीत गयी लोगों को पता ही नही चला। बचा है बरसात का तीन महीना तो इसमे 33 और 11 केवीए फाल्ट जर्जर पोल उपकरण आकाशीय बिजली, हवा, बारिश के कारण महज आश्वासन का घूँट पीकर दस घण्टा की आपूर्ति से लोगों को सन्तोष करते हुए जहरीले जीवजंतुओं
से मुकाबला कर रात काटना ही पड़ेगा। सेलफोन पर बताया गया कि बारिश के कारण खजुरी फिडर की बिजली फाल्ट में चली गयी है। सरकार भले ही करोड़ो खर्च कर आपूर्ति दुरुस्त करने की योजना बना रही हो लेकिन मुख्यालय से 15 किलो मीटर दूर शाहगंज सबस्टेशन के खजुरी फिडर मे 18 घंटे आपूर्ति करना बिजली कर्मियों के लिए चुनौती बन गया है। उपखण्ड अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो फोन नही लगा जिससे विद्युत आपूर्ति बाधा मे जानकारी नहीं मिल सकी।