कुछ दिनों पूर्व पीकप से धक्का मार हुआ था फरार
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। थाना रायपुर पुलिस द्वारा पीकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाही को पिकप वाहन से धक्का मारकर, जान से मारने की कोशिश करने वाले वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी पीकेट पर 13जून को थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत वैनी पीकेट ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी संदीप कुमार सिंह को एक पीकप वाहन द्वारा टक्कर मार दिया गया । जिससे मुख्य आरक्षी संदीप उपरोक्त गंभीर रुप से घायल हो गये । उक्त घटना की सूचना पर थाना प्रभारी मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मुख्य आरक्षी संदीप उपरोक्त को इलाज हेतु बीएचयू ट्रामा सेन्टर

वाराणसी ले जाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रायपुर पर मु0 अ0 सं0- 37/2023 धारा 307, 353, 332, 427, 34 भादवि व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर घटना में संलिप्त अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित कर विशेष निर्देश दिये गये । इसी क्रम में थाना रायपुर पुलिस की गठित टीम द्वारा 16जून को मुखबिर की सूचना पर खलियारी पोखरे के पास से घटना में संलिप्त वांछित अभियुक्त संजय कुमार पुत्र रामकुँवर हरिजन निवासी ग्राम सरईगढ़ टोला खदरा, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया गया । उपरोक्त घटना में संलिप्त अन्य तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश जारी है, शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव, हे0का0 देवपूजन चौबे, उपेन्द्र यादव, आदि पुलिस टीम मौजूद रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal