सडक़ दुर्घटना में ईलाज के दौरान अधेड़ की मौत

टेंपो व बाइक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल अधेड़

अधेड़ की इलाज के दौरान मौत

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोन जाने वाले मार्ग पर जंगल में शनिवार की सुबह सलैयाडीह- विंढमगंज से एक टेम्पो कोन जा रही थी, विंढमगंज से कोन की ओर कुछ दूर निकली ही थी कि इतने में विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार ने टेंपो में टक्कर मार दी जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर दुर्घटनाग्रस्त हो गई वहीं बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें विंढमगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया, वही टेंपो पर बैठे कई लोग घायल भी हो गए जिसमें एक 67 वर्षीय अधेड़ हीरालाल पासवान पुत्र राघव ग्राम

सलैयाडीह को गम्भीर चोटे आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरालाल सलैयाडीह से निरुईयादामर अपनी बेटी के घर जा रहे थे लेकिन दुर्घटना का शिकार हो गए व गंभीर रूप से घायल हो गए। राजगीरों की मदद से हीरालाल को घायलवस्था में विंढमगंज पीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सीएचसी के लिए रेफर किया। एंबुलेंस से सीएचसी दुद्धी में लाकर भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ० संजीव कुमार के द्वारा इलाज कर बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया, लेकिन थोड़ी देर बाद अधेड़ ने दम तोड़ दिया। अधेड़ के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, अस्पताल में ही वे दहाड़ मार कर रोने लगे चिकित्सक ने अस्पताल के मेमो पर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भिजवा दी, समाचार लिखे जाने तक पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

Translate »