बीजपुर (रामजियावन गुप्ता)। एनटीपीसी रिहंद स्टेशन में 16 मई से 31 मई 2023 तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया है । जिसके तहत परिसर एवं आस-पास के ग्रामीण लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बालिका सशक्तिकरण मिशन 2023 की प्रतिभागी छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु शनिवार को चित्र-कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कर्मचारी विकास केंद्र के नेहरू सभागार में किया गया। जिसमें बालिका सशक्तिकरण मिशन की 120 बालिकाओं नें बढ़-चढ़ कर उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागि बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal