श्री सत्य ज्योति अकेडमी ने चलाया समर कैंप

बच्चे और अभिभावकों ने प्रबंधन के इस अभियान की सराहना की

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद मुख्यालय के समीप चुर्क स्थित प्रमुख शिक्षण संस्थान श्री सत्य ज्योति एकेडमी बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयत्नशील है। इसी कड़ी मे 15 मई से 20 मई तक एकेडमी की ओर से समर कैंप चलाया गया। इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों का बखूबी प्रदर्शन किया गया। समर कैंप का समापन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर जे एस तोमर तथा स्कूल के डायरेक्टर राघवेंद्र नारायण पांडेय एवं समस्त अध्यापक

अध्यापिकाओं द्वारा एकेडमी परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संतुलित करने की परी संकल्पना के बारे में बच्चों को बताया गया। इतना ही नहीं इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन के बच्चों द्वारा और प्रोफेसर उमेश कुमार डॉ रवि त्रिपाठी, प्रशांत पांडेय डॉ हिमांशु कटियार द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार के आविष्कार एवं रोबोटिक्स की जानकारी दी गई। विभिन्न प्रकार के प्रयोगशाला के माध्यम से बच्चों को आधुनिक

तकनीकों के बारे में दिखाया और समझाया गया। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन के द्वितीय तथा प्रथम वर्ष के विद्यार्थी अंकित पाठक, अभिनव पाल, निलेश कुमार शर्मा, विनय विशाल बिंद, विकास यादव द्वारा बनाए गए विभिन्न उपकरणों का डेमो भी दिखाया गया। गौरतलब हो कि समर कैम्प के इस अभियान से बच्चों में बहुत उत्साह दिखा तथा उनके अंदर एक नई सोच भी प्रस्फुटित हुई। शिक्षण संस्थान प्रबंधन के इस प्रयास की छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने सराहना की है।

Translate »