सीबीएसई इंटर परीक्षा में विज्ञान वर्ग में संत जोसेफ और वाणिज्य वर्ग में डीएवी रहा अव्वल

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) सीबीएसई परीक्षा परिणाम शुक्रवार को आते ही बच्चो में परिणाम जानने की उत्सुकता बढ़ गयी।एनटीपीसी परियोजना के आवासीय परिसर स्थित संत जोसेफ स्कूल के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।विद्यालय के हीरल खरे ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, भूमि सिंह 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व जोएल जिमी 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही

वही डीएवी विद्यालय के विज्ञान वर्ग में अंकित कुमार 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम ,अख्तर रजा 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर व 91% के साथ हर्ष तीसरे स्थान पर रहे वाणिज्य वर्ग में अंशिका सिंह 92.8% प्रथम, आनंद देव 88.2% दूसरे और 87.8%अंको के साथ हनी सिंह तीसरे स्थान पर रही।

केंद्रीय विद्यालय के विज्ञान वर्ग में आशुतोष पांडेय 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम,संजीव कुमार 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे व आरती कुमारी 82 प्रतिशत पाकर तीसरे स्थान पर रही वही वाणिज्य वर्ग में जावेद अंसारी 89प्रतिशत के साथ प्रथम,सूरज 76.2प्रतिशत दूसरे व 73.6 प्रतिशत के साथ कुमारी अनंदिता पाठक तीसरे स्थान पर रही।

Translate »