सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। जनपद के चतरा क्षेत्र पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत रतहरा (सिकरियां खुर्द) में रविवार को ग्राम प्रधान निरज सिंह चंदेल के अध्यक्षता में आयोजित जन चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं सरकार की योजनाओं को विस्तार से जानकारी दी गई। चौपाल में मुख्य रूप से पन्नूगंज एसएचओ मनोज ठाकुर ने सिकरियां खुर्द में शासन की मंशा अनुसार गांव में जन चौपाल का आयोजन किया गया है इस दौरान जनता की होने वाली समस्याओं को देखते हुए उसे हर सुविधा उपलब्ध हो इसके तहत शासन ने ग्राम पंचायत स्तर पर भी अधिकारियों द्वारा जन चौपाल लगाकर जनता की

समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारित के लिए आदेश दिया गया है। इसी क्रम में रविवार को जनता की समस्या को गांव में ही निदान दिलाने हेतु पन्नूगंज एसएचओ मनोज ठाकुर ने जनता की परेशानी को देखते हुए सिकरियां खुर्द मे जन चौपाल लगाकर जनता कि समस्या सुनी गई और सभी को नशा मुक्ति के लिए सुझाव दिए और बताएं कि नशा से एक व्यक्ति नहीं उसके कई पीढ़ियों की बर्बादी हो जाती है इसलिए नशा को हर हाल में करना बंद कर दें और दूसरों को भी प्रेरित करें कि नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तो है ही स्वास्थ्य के साथ-साथ घर परिवार को भी बर्बाद कर देता है। इसलिए नशा से दूरी बनाए और उसे त्याग दें महिलाओं से बात कर उन्हें जागरूक किया गया महिला हेल्पलाइन नंबर कि सभी को जानकरी दी गई 1090 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पुलिस आपातकालीन सेवा 112 चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 स्वास्थ्य सेवा 102 एंबुलेंस सेवा 108 एवं अपने-अपने शिवजी नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया मनोज ठाकुर ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 या 112 पर दे जिससे समय रहते ही कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर उपस्थित पन्नूगंज एसएचओ मनोज ठाकुर, उप निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, कांस्टेबल अनिलेश कुमार सिंह, अनुराग पटेल, फिरोज अहमद खां महिला कांस्टेबल आकांक्षा द्विवेदी व ग्रामीण आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal