अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी दिनेश प्रसाद अग्रहरि को मिला प्रशस्ति पत्र

  • अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ ने किया सम्मानित
  • लगातार तीसरी बार मिले सम्मान पर अधिवक्ताओं ने हर्ष जताया, दी बधाई
    फोटो:अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन आशुतोष पांडेय ने अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी दिनेश प्रसाद अग्रहरि को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

सोनभद्र। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी दिनेश प्रसाद अग्रहरि को लगातार तीसरी बार उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ आशुतोष पांडेय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिससे सोनभद्र जिले के अधिवक्ताओं ने हर्ष जाहिर करते हुए बधाई दी है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 19 सितंबर 2020 को वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश प्रसाद अग्रहरि को अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी के पद पर नियुक्त किया गया था। श्री अग्रहरि अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करने लगे। जिसकी वजह से माह दिसंबर 2021 में उत्कृष्ट कार्य करने की वजह से पहली बार 8 जनवरी 2022 को अभियोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 25 मार्च 2022 से 25 सितंबर 2022 के बीच पाक्सो एक्ट में सघन पैरवी कर 19 मामलो में अभियुक्तों को सजा दिलाकर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करने पर एक नवंबर 2022 को दूसरी बार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। वहीं एक जनवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 के बीच 404 गवाहों का बयान दर्ज कराकर उत्कृष्ट कार्य करने पर 9 मार्च 2023 को अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ आशुतोष पांडेय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। लगातार तीसरी बार सम्मानित किए जाने पर अधिवक्ता राजेश कुमार पाठक, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, नीरज कुमार सिंह, धनंजय शुक्ला, शशांक शेखर मिश्र, नीरज मिश्र,राजीव कुमार सिंह गौतम, राजीव मिश्र, संतोष पांडेय, पवन कुमार सिंह आदि ने हर्ष जाहिर करते हुए बधाई दी है।

Translate »