सोनभद्र।सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आशीष चौबे को भारत सरकार की संस्था नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड NCL ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी तथा दिल्ली हाईकोर्ट समेत अन्य अधीनस्थ न्यायालयों में मुकदमों की पैरवी एवम न्यायालयों में एनसीएल का पक्ष हेतु अपना अधिवक्ता नामित किया है
एनसीएल एक कोयला उत्पादन कंपनी है जो साल 1985 में शुरू हुआ था एनसीएल को नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड सिंगरौली के नाम से भी जाना जाता है पूरे भारत की विद्युत इन सेल के कोयले के माध्यम से उत्पादन होते हैं एनसीएल मध्य प्रदेश राज्य के सिंगरौली और उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले मौजूद है नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एनसीएल भारत सरकार की एक मिनी रत्न कंपनी है और दुनिया के सबसे बड़े कोयला उत्पादक कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी है इन सीरियल देश में उत्पादित कुल कोयला का 15% उत्पादन करता है और देश के कुल बिजली उत्पादन में 10% का योगदान देता है, कोल इंडिया लिमिटेड का लक्ष्य सुरक्षा संरक्षण एवं गुणवत्ता को सम्यक प्रतिष्ठा प्रदान करते हुए दक्षता पूर्वक और मितव्ययिता के साथ पर्यावरण के अनुकूल योजनाबद्ध परिणाम में कोयला एवं कोयला उत्पाद का उत्पादन एवं विपणन करना है