धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के सभी पदाधिकारियों को आवास पर बुलाकर हर सम्भव मदद का भरोसा
गुरमा-सोनभद्र। दो दिवसीय धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के तत्वावधान एवम जेल प्रशासक के सहयोग से हो रहे योग महोत्सव गुरमा जेल में सभी बन्दियों की योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक,अंशिका पटेल एवम अनामिका सिंह के माध्यम बिभिन्न प्रकार के योगासन करके बन्दियों को रोग मुक्त

होने के तरीके बताये। सोनभद्र पुलिस कप्तान यसबीर सिंह ने उत्कृष्ट योगाभ्यास और राष्ट्रनिर्माण में अद्भुत योगदान दे रहे है धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के योगाचार्यो को अपने आवास पर बुलाकर हर सम्भव आर्थिक मदत के साथ सभी योगचार्यो को योग की विभिन्न सामग्री भी उपलब्ध कराने का भरोसा दिलवाया। उक्त मौके पर धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के संयोजक योग गुरु आचार्य अजय पाठक, अंशिका पटेल, अनामिका सिंह एवम आशुतोष पाठक मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal