धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। बीती रात्री को झारखंड बॉर्डर से होकर निरंतर बहने वाली सततवाहिनी नदी के तट पर स्थित मंदिर महावीर जी हनुमान मंदिर के प्रांगण में बीती रात हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। रात्रि लगभग 12:00 बजे तक हरि कीर्तन व भंडारा में हजारों की संख्या में महिला व पुरुषों ने भाग लिया व महाप्रसाद ग्रहण

कर जय बजरंग जय हनुमान के जय घोष के साथ अपने-अपने घरो को प्रस्थान किया। गौरतलब है कि थाने से सटे मंदिर महावीर जी हनुमान मंदिर के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव की तिथि चैत पूर्णिमा पर मंदिर के पुजारी आनंद कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में स्थानीय जनों के

सहयोग से मंदिर के प्रांगण में बीते गुरुवार की देर शाम लगभग 6:00 बजे से ही एक से बढ़कर एक आए हुए हरिकीर्तन मंडलियों व स्थानीय महिलाओं के द्वारा हनुमान जी के जन्मोत्सव पर हरिकीर्तन मंडली राजकुमार, कृष्णा तेली, मनीष, नान्हु, नीरज, पंकज राय के द्वारा सोहर गीत गाया गया। “अंजनी के ललनवा, आईले वीर बलवनवा”
“हे दुख भंजन मारुति नंदन, सुन लो मेरी पुकार, पवनसुत विनती बारंबार” के लोकगीत से पूरा परिसर गूंज रहा था ।रात्रि लगभग 8:00 बजे मंदिर में स्थापित बजरंगबली के प्रतिमा पर संध्या आरती प्रारंभ हुआ इस दौरान भक्तजनों के द्वारा घंटा, घड़ियाल, विजयघंट जैसे वाद्य यंत्रों का बजना प्रारंभ हो गया। संध्या आरती के पश्चात विशाल भंडारे का शुभारंभ पंडित आनंद कुमार द्विवेदी के द्वारा तुलसीदल व चर्णाअमृत के साथ प्रारंभ हो गया। विशाल भंडारे में हजारों महिला पुरुष व बच्चों ने पूड़ी,सब्जी,बुनिया ग्रहण किया इस दौरान पंडित आनंद कुमार द्विवेदी के द्वारा आए हुए समस्त श्रद्धालुओं को महावीरी तिलक लगाकर आशीर्वचन दे रहे थे,उन्होंने कहा कि इस कलयुग में वीर बजरंगबली आज भी जीवित है पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान श्रीराम ने बजरंगबली को अजर अमर का वरदान दिए थे, साथ ही साथ सभी देवी, देवताओं ने अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता का भी वरदान इन्हें प्राप्त है बड़े ही सौभाग्यशाली हैं हम सभी कस्बा के वासी कि आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर एकत्रित होकर प्रभु का संध्या आरती के पश्चात महाप्रसाद ग्रहण कर रहे हैं बजरंगबली आए हुए समस्त श्रद्धालुओं के मनोकामनाओं को अवश्य पूर्ण करेंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान तारा देवी, रूपा गुप्ता (महिला मंडल अध्यक्ष) कमला देवी, उर्मिला देवी, ईन्दू देवी, सीता देवी , उत्तम देवी, सीमा देवी प्रतिमा देवी, संध्या देवी ,किसलय मयूर पंकज गुप्ता राजेश गुप्ता सुनील कुमार गुप्ता, नंदू विश्वकर्मा अवधेश जायसवाल, राजेश केसरी, पप्पू गुप्ता, संजय गुप्ता, नंदलाल केसरी, रामचंद्र जयसवाल, राजेंद्र गुप्ता, संजीत गुप्ता सहित कस्बा के लोगों के अथक प्रयास से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

Translate »