संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता का शव कुंए से बरामद जाँच में जुटी पुलिस

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत नेमना गाँव टोला राजो में रविवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में कुंए से एक विवाहिता की लाश मिलने से गाँव मे सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात्रि 25 वर्षीय इमराना खातून पत्नी इबरान खान निवासी नेमना टोला राजो के घर से कुछ दूर बावलीनुमा कुंए में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका इमराना के पिता लतीफ शेख ने बताया कि मेरी बेटी की शादी 2 वर्ष पहले गाँव के ही इबरान पुत्र स्व० शहीब खान से हुई थी शाम को मुझे सूचना मिली की मेरी बेटी अपने शौहर के घर मे नही हैं तो मैं उसे ढूढने लगा ढूढते समय इबरान के घर से कुछ दूर कुंए के पास मुझे मेरी बेटी का दुपट्टा और पायल दिखाई दिया शंका होने पर हमलोगों ने कांटे के सहारे कुए में खोजबीन शुरू की तो कांटे में फसकर मेरी बेटी की लाश दिखाई दी। तत्काल ग्राम प्रधान के माध्यम से पुलिस को सूचना दिया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कुए से निकलवा कर एनटीपीसी रिहन्द धन्वंतरि चिकित्सालय मोर्चरी में रखवा दिया। इधर सोमवार की सुबह लाश का पंचनामा के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि सीएचसी भेज पुलिस मामले की गम्भीरता से जाँच पड़ताल में जुट गई। उधर मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि मेरी बेटी को मायके पक्ष द्वारा मारकर कुंए में फेंक दिया गया हैं जब कि जनचर्चा पर गौरकरे तो पारिवारिक कलह के कारण विवाहिता युवती की जान गई है।इस बाबत प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Translate »