संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क नगर के शिव मंदिर पर रामनवमी शोभा यात्रा के तहत आवश्यक बैठक बुलाई गई रामनवमी के शुभ अवसर पर भव्य श्री राम शोभायात्रा दिनांक 30 मार्च 2023 को समय दोपहर 2 बजें से वार्ड नंबर 5 लेबर कॉलोनी शिव मंदिर के प्रांगण से निकाली जाएगी यात्रा को भव्य स्वरूप देने के लिए कमेटी के सदस्यों द्वारा विचार विमर्श किया गया बैठक की अध्यक्षता बभनी ब्लाक प्रमुख राजन सिंह व संचालन बबलू तिवारी ने किया राजन सिंह ने बताया कि अयोध्या नरेश परमपूज्य
भगवान श्रीराम के जन्मदिन के अवसर पर भारत एवं समस्त विश्व में रामनवमी का पर्व मनाया जाता हैं. इस साल रामनवमी 30 मार्च 2023 को मनाई जानी हैं. कहते हैं कि चैत्र शुक्ल नवमी तिथि को पुरुषोत्तम श्रीराम अयोध्या में अवतरित हुए थे.राम नवमी के दिन ही विष्णु के अवतार के रूप में राम धरती पर आए, उनके अन्यय भक्त गोस्वामी तुलसीदास जी ने भी रामनवमी के दिन ही रामचरितमानस की शुरुआत की थी.भक्त इस दिन उपवास रखते हैं ऐसी मान्यता हैं कि व्रत रखने से साधक सभी पापों से मुक्त हो जाता हैं मनोज यादव ने कहा कि यात्रा को भव्य स्वरूप देने के लिए हर वर्ग के व्यक्ति को यात्रा में आमंत्रित करना होगा व अखाड़ा परिषद से जोड़ना ताकि यात्रा को भव्यता प्रदान हो सके अखाड़ा समिति के सभी सदस्यगण ने कहा कि यात्रा का शुभारंभ लेबर कॉलोनी शिव मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे नगर भ्रमण करते हुए चुर्क तिराहे पर पहुंचेगा वहां से वार्ड नंबर 1 के लिए प्रस्थान करेगा कई मार्गो से गुजर कर यात्रा के मार्ग में भव्य श्री राम दरबार शोभा यात्रा का जनमानस द्वारा स्वागत पुष्प वर्षा जलपान इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी वह यात्रा में राम दरबार की झांकी के साथ-साथ डीजे की व्यवस्था की जाएगी यात्रा में लोगों को आमंत्रित करने के लिए वार्ड वाइज टोली बनाई जाएगी और वार्डों में संपर्क कर लोगों को यात्रा में आने के लिए आमंत्रण पत्र बांटा जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से बब्बू चौबे,सोनू तिवारी,धीरेंद्र जैस्वाल,डब्लू सिंह,धीरज सोनी, दीपू गुप्ता,सचिन वर्मा,मटरू यादव,शुभम कुमार, अभिषेक केसरी,भोला, विष्णु केसरी इत्यादि लोग बैठक में मौजूद रहे।